scorecardresearch
 

PSL 2022 Playoff Match: प्लेऑफ से पहले पेशावर जाल्मी टीम को झटका, तीन खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव

पाकिस्तान सुपर लीग के प्लेऑफ में भिड़ने के लिए चार टीमें तैयार हैं. पेशावर, मुल्तान, इस्लामाबाद और लाहौर की टीमें इस बार प्लेऑफ में पहुंची हैं, लेकिन मैच से पहले ही कोरोना की एंट्री हो गई है.

Advertisement
X
Ben Cutting (PSL)
Ben Cutting (PSL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पाकिस्तान सुपर लीग का प्लेऑफ मुकाबला
  • पेशावर टीम के तीन खिलाड़ी कोरोना की चपेट में

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2022) के क्वालिफायर से पहले पेशावर जाल्मी की दिक्कतें बढ़ गई हैं. टीम के तीन खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ गए हैं, ऐसे में वह क्वालिफायर में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. पेशावर जाल्मी का मुकाबला 24 फरवरी को होना है. 

Advertisement

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, पेशावर जाल्मी के बेन कटिंग, उस्मान कादिर कोरोना की चपेट में आ गए हैं. इनसे पहले टीम के बल्लेबाजी सलाहकार हाशिम अमला को भी कोरोना हो चुका है. ऐसे में अब तीनों को ही एक हफ्ते के लिए क्वारनटीन में रहना होगा. 

पाकिस्तान सुपर लीग का प्लेऑफ राउंड बुधवार को शुरू हो रहा है. बुधवार को लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तान्स का मुकाबला होना है. जबकि गुरुवार को इस्लामाबाद यूनाइटेड और पेशावर जाल्मी की टीमें आमने-सामने होंगी. 

पेशावर जाल्मी के लिए बेन कटिंग ने इस बार कई अहम पारियां खेली हैं, इस टूर्नामेंट में वह 197 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 160 से ऊपर का रहा है. अपनी टीम की ओर से वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. जबकि स्पिनर उस्मान कादिर अभी तक 8 विकेट झटक चुके हैं. 

Advertisement

पाकिस्तान सुपर लीग में शुरुआत में भी कई कोरोना के मामले आए थे, जिसके कारण काफी विवाद हुआ था. वसीम अकरम समेत कई स्टाफ से जुड़े लोग भी कोविड का शिकार हो चुके थे. इस बार प्लेऑफ में पहुंची मुल्तान की टीम ने अपने 10 में से 9 मुकाबलों में जीत हासिल की थी, जबकि लाहौर-पेशावर 6-6 मैच जीतकर यहां तक पहुंची हैं. 


 

 

Advertisement
Advertisement