scorecardresearch
 

PSL 2022: पाकिस्तान सुपर लीग में शाहिद आफरीदी की कुटाई, 4 ओवरों में लुटाए 67 रन

PSL 2022 Updates: क्वेटा के लिए अपना पहला मुकाबला खेल रहे शाहिद आफरीदी के लिए यह मैच भूलने वाला रहा. आफरीदी ने इस्लामाबाद के खिलाफ 4 ओवरों में 67 रन दे दिए.

Advertisement
X
Shahid Afridi (Getty)
Shahid Afridi (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आफरीदी ने 4 ओवरों में खर्च किए 67 रन
  • 9 गेंदों में खर्च किए 52 रन
  • आफरीदी को लगे 8 छक्के

टी-20 क्रिकेट में एक अहम गेंदबाज माने जाने वाले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी की पाकिस्तान सुपर लगी में वापसी अच्छी नहीं रही. क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए पहली बार खेलने उतरे शाहिद आफरीदी के लिए यह वापसी भूलने वाली रही. इस्लामाबाद यूनाइटेड के बल्लेबाजों ने आफरीदी के 4 ओवरों में 8 छक्के जड़ दिए और 1 चौका लगाया. 'बूम-बूम' के नाम से मशहूर आफरीदी ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में PSL इतिहास में सबसे ज्यादा 67 रन खर्च किए. 

Advertisement

आफरीदी की गेंदबाजी पर लगे 8 छक्के

क्वेटा और इस्लामाबाद के बीच खेले गए मुकाबले में क्वेटा ने टॉस जीतकर इस्लामाबाद को पहले बल्लेबाजी को न्योता दिया. इस्लामाबाद ने इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए 20 ओवरों में 229 रन ठोक दिए. पॉल स्टर्लिंग (58), कॉलिन मुनरो (72) और विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान ने हाफ सेंचुरी स्कोर की. क्वेटा की तरफ से शाहिद आफरीदी सबसे महंगे गेंदबाज रहे. आफरीदी ने फेंकी 24 गेंदों में 9 गेंदों में 52 रन दिए जिसमें 1 चौका 8 छक्के शामिल हैं. उन्हें अपने स्पेल के आखिर में सिर्फ आजम खान के रूप में एक सफलता ही मिली. 


PSL में सबसे महंगी गेंदबाजी

1.शाहिद आफरीदी- 4.0-0-67-1 
2.जफर गौहर- 4.0-0-65-0    
3.शाहीन शाह आफरीदी- 4.0-0-62-1    

बल्ले से भी फेल रहे शाहिद आफरीदी

Advertisement

इस्लामाबाद के बल्लेबाजों ने क्वेटा की तरफ से खराब गेंदबाजी का पूरा फायदा उठाते हुए 15 छक्के जड़े. इस्लामाबाद ने क्वेटा को 230 रनों का लक्ष्य दिया जिसे पाने में क्वेटा नाकाम रही. शाहिद आफरीदी बल्ले से भी अपनी वापसी में फेल रहे. आफरीदी ने 8 गेंदों में सिर्फ 4 रन बनाए. वह विकेट पर बुरी तरह से संघर्श करते नजर आए और लेग स्पिनर शादाब खान को अपना विकेट थमा बैठे. क्वेटा की तरफ से एहसान अली (50) ने हाफ सेंचुरी जड़ी लेकिन वह टीम को 230 रन तक पहुंचाने में नाकाम रहे. 

निचले क्रम की कोशिशों से भी नहीं मिली क्वेटा को जीत

निचले क्रम में मोहम्मद नवाज (47) और जेम्स फ़ॉल्कनर (30) रन बनाए लेकिन उनकी कोशिश भी टीम को 200 के पार नहीं करवा पाई, क्वेटा की पारी 186 रनों पर ही सिमट गई. इस्लामाबाद के कप्तान शादाब खान की फिरकी के सामने क्वेटा के बल्लेबाज सरेंडर करते नजर आए और शादब ने 4 ओवरों में 28 रन देकर 5 विकेट झटके. कॉलिन मुनरो को उनकी 72 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. 

इस्लामाबाद ने इस मुकाबले को 43 रनों से जीतकर अंकतालिका में 4 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर जगह बना ली है, वहीं क्वेटा 4 मुकाबलों में 1 जीत और 2 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है. मुल्तान सुल्तान ने खेले सभी 4 मुकाबलों में जीत दर्ज कर 8 अंकों के साथ नंबर 1 पायदान बरकरार रखा है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement