PSL 2022, Shaheen Afridi Vs Shahid Afridi: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में सोमवार को जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला. लाहौर कलंदर ने 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया, लेकिन जवाब में क्वेटा ग्लेडियेटर्स की ओर से जेसन रॉय ने तूफानी शतक जड़कर अपनी टीम को जीत दिला दी. बेहतरीन खेल के अलावा ये मुकाबला एक और वजह की ओर से भी दिलचस्प रहा.
क्योंकि यहां पर ससुर और दामाद की लड़ाई चल रही थी. जी, लाहौर कलंदर के कप्तान शाहीन शाह आफरीदी और क्वेटा ग्लेडियेटर्स के स्टार खिलाड़ी शाहिद आफरीदी. एक पाकिस्तान के गुजरे वक्त का सितारा और दूसरा आने वाले वक्त का सुपरस्टार.
Remember when this happened? 🤯
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 7, 2022
It’s Lala vs Shaheen today. #HBLPSL7 l #LevelHai l #QGvLQ pic.twitter.com/tPv4f1gurL
दोनों ही खिलाड़ियों का मुकाबला भले ही बल्लेबाजी-गेंदबाजी के वक्त ना हुआ हो लेकिन दोनों की टीमों में जबरदस्त जंग देखने को ज़रूर मिली.
शाहिद की बड़ी बेटी से हुई है सगाई
बता दें कि शाहिद आफरीदी की बेटी अक्सा की सगाई शाहीन आफरीदी के साथ हो चुकी है. पिछले साल ही शाहिद आफरीदी ने खुद इसका ऐलान किया था. जल्द ही दोनों की शादी भी हो सकती है. शाहीन आफरीदी पिछले एक-दो साल में पाकिस्तान के लिए बड़े स्टार बनकर उभरे हैं. टी-20 वर्ल्डकप में उनका शानदार प्रदर्शन, आईसीसी से मिला अवॉर्ड लगातार उनका कद बढ़ा रहा है.
पाकिस्तान के लीजेंड ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी की पांच बेटियां हैं. अक्सा, अंशा, एजवा, अस्मारा और आरवा. इनमें अक्सा सबसे बड़ी हैं, जिनसे शाहीन आफरीदी की सगाई हुई है.
Blessing your feed with the Afridi hair flip. #HBLPSL7 l #LevelHai l #QGvLQ pic.twitter.com/08FdPIPb1a
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 7, 2022
मैच में कैसा रहा दोनों का प्रदर्शन?
अगर मैच की बात करें तो दोनों ही खिलाड़ियों को कोई विकेट नहीं मिल पाई. शाहिद आफरीदी ने तीन ओवर डाले और 25 रन दिए, जिसमें उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. जवाब में शाहीन आफरीदी ने भी 4 ओवर में 40 रन लुटवा दिए. बल्लेबाजी के वक्त भी शाहिद आफरीदी को मौका नहीं मिल पाया.
वहीं अगर नतीजे की बात करें तो ससुर शाहिद आफरीदी की टीम को जीत मिले, जबकि दामाद शाहीन आफरीदी को हार का सामना करना पड़ा. लाहौर कलंदर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 204 का स्कोर किया, फख़र ज़मान ने 70 रनों की जबरदस्त पारी खेली. लेकिन क्वेटा की तरफ से जेसन रॉय ने तूफानी शतक जड़ दिया और टीम को जीत दिलाई.