scorecardresearch
 

Pakistan Super League: 40 ओवर, 500 से ज्यादा रन, 33 छक्के... PSL में इन 2 टीमों ने मिलकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लैडिएटर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच हुए मुकाबले में रिकॉर्ड्स की बारिश हुई. मुल्तान सुल्तांस के बल्लेबाज उस्मान खान ने 36 गेंदों मे शतक जड़ दिया, वहीं अब्बास आफरीदी ने हैट्रिक ली. इस मुकाबले में दोनों टीमों ने मिलकर पांच सौ से ज्यादा रन बनाए जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

Advertisement
X
उस्मान खान
उस्मान खान

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2023 का 28वां मुकाबला मुल्तान सुल्तांस और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच था. शनिवार (11 मार्च) को रावलपिंडी के पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में रनों की जमकर बरसात हुई. मुल्तान सुल्तांस ने 20 ओवरों में तीन विकेट पर 262 रन बनाए. इसके जवाब में क्वेटा की टीम ने भी जवाबी हमला बोलते हुए आठ विकेट पर 253 रन बना डाले और उसे महज 9 रनों से हार झेलनी पड़ी.

Advertisement

यानी मुल्तान सुल्तांस और क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने इस मुकाबले में कुल मिलाकर 515 रन बनाए, जो किसी एक टी20 मैच में सर्वाधिक हैं. इससे पहले 2022 में साउथ अफ्रीका टी20 चैलेंज में टाइटंस और नाइट्स के बीच मैच में कुल 501 रन बने थे. तब टाइटन्स ने 271 और नाइट्स ने 230 रन बनाए थे. पहली बार ऐसा हुआ कि रनचेज के दौरान किसी टीम ने टी20 क्रिकेट में 250 रन का आंकड़ा छुआ. साल 2016 में न्यूजीलैंड की स्थानीय टीम सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट ने ओटागो के खिलाफ टागेट का पीछा करते हुए 248 रन जड़ दिए थे.

उस्मान खान ने 36 गेंदों में जड़ा शतक

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुल्तान की टीम को मोहम्मद रिजवान और उस्मान खान ने तूफानी शुरुआत दिलाई. उस्मान और रिजवान ने 10 ओवर्स में 157 रनों की पार्टनरशिप की. इस दौरान उस्मान खान ने तो सिर्फ 36 गेंदों पर शतक जड़ दिया. यह पीएसल इतिहास किसी प्लेयर का सबसे तेज शतक था. उस्मान खान ने अपनी ही टीम के खिलाड़ी रिले रोसो का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने एक दिन पहले पेशावर जाल्मी के खिलाफ 41 गेंदों में शतक बनाया था.

Advertisement

उस्मान खान ने 279.07 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 43 गेंदों पर 120 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और नौ छक्के शामिल थे. मोहम्मद रिजवान की बात करें तो उन्होंने 29 गेंदों पर 55 रन बनाए. रिजवान ने अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए. बाद में टिम डेविड (नाबाद 43 रन) और कीरोन पोलार्ड (नाबाद 23 रन) ने भी आतिशी बैटिंग करते हुए मुल्तान को रिकॉर्डतोड़ 262 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की.

262 रन पाकिस्तान सुपर लीग के इतिहास में किसी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले पीएसएल के एक मैच में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड इस्लामाबाद यूनाइटेड के पास था. इस्लामाबाद की टीम ने साल 2021 में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ दो विकेट के नुकसान पर 247 रन बनाए थे. इस मुकाबले में क्वेटा की ओर से कैस अहमद ने चार ओवर में कुल 77 रन दिए, जो पीएसएल के इतिहास में किसी गेंदबाज की सबसे महंगी बॉलिंग रही.

अब्बास आफरीदी ने ली हैट्रिक

क्वेटा ग्लैडिएटेस की पारी की बात करें तो ओमेर यूसुफ ने सबसे ज्यादा 67 और इफ्तिखार अहमद ने 53 रन बनाए. मुल्तान सुल्तांस की ओर से अब्बास आफरीदी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 47 रन देकर पांच विकेट चटकाए. इस दौरान अब्बास आफरीदी ने मोहम्मद नवाज, उम्मेद आसिफ और उमर अकमल को चलता करके हैट्रिक भी ली. मुल्तान सुल्तान की पारी में 17 और क्वेटा ग्लैडिएट्स की इनिंग्स में कुल 16 छक्के लगे. इस जीत के साथ ही मुल्तान सुल्तांस ने प्लेऑफ में जगह बना ली है, वहीं क्वेटा ग्लैडिएटर्स का सफर समाप्त हो गया.

Advertisement

PSL के 28वें मैच में बने ये रिकॉर्ड्स:

टी20 मैच में सबसे ज्यादा रन- 515 रन (क्वेटा ग्लैडिएटर्स + मुल्तान सुल्तांस)

पीएसएल के एक मैच में सबसे महंगी गेंदबाजी- कैस अहमद (77 रन पर दो विकेट)

पीएसएल का सबस बड़ा स्कोर- 262 रन (मुल्तान सुल्तांस)

पीएसएल की सबसे तेज सेंचुरी- उस्मान खान (36 गेंद)

टी20 में रनचेज के दौरान सबसे बड़ा टोटल- 253 रन (क्वेटा ग्लैडिएटर्स)

 

Advertisement
Advertisement