scorecardresearch
 

आखिरकार पीसीबी को पाकिस्तान सुपर लीग के लिए मिल गई जगह

पीसीबी आखिरकार अगले साल की शुरुआत में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) टी20 टूर्नामेंट के आयोजन के लिये दुबई और शारजाह को मैच स्थलों के रूप में सुनिश्चित करने में सफल रहा लेकिन उसे प्रस्तावित मास्टर्स क्रिकेट लीग के आयोजकों के साथ सुविधाओं को साझा करना होगा.

Advertisement
X
दुबई और शारजाह में होगी पाकिस्तान सुपर लीग
दुबई और शारजाह में होगी पाकिस्तान सुपर लीग

पीसीबी आखिरकार अगले साल की शुरुआत में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) टी20 टूर्नामेंट के आयोजन के लिये दुबई और शारजाह को मैच स्थलों के रूप में सुनिश्चित करने में सफल रहा लेकिन उसे प्रस्तावित मास्टर्स क्रिकेट लीग के आयोजकों के साथ सुविधाओं को साझा करना होगा.

Advertisement

मास्टर्स क्रिकेट लीग के साथ ही होगी पाकिस्तान सुपर लीग
पीसीबी के एक सूत्र ने कहा कि पीसीबी के पीएसएल और अमीरात क्रिकेट बोर्ड के बीच हुई बातचीत में सैद्धांतिक तौर पर यह फैसला कर लिया गया है कि पीएसएल का पहला टूर्नामेंट दुबई और शारजाह में खेला जाएगा. उन्होंने कहा, 'इसी दौरान मास्टर्स क्रिकेट लीग (एमसीएल) भी इन्हीं स्थानों पर पीएसएल के साथ आयोजित किया जाएगा. उदाहरण के लिये यदि एक दिन पीएसएल का मैच दुबई में होता है तो उसी दिन शारजाह में एमसीएल का मैच हो सकता है.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement