scorecardresearch
 

Pakistani Captian Fatima Sana Father Death: टी20 वर्ल्ड कप के बीच दुखद खबर... पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना के पिता का निधन

Pakistani Captian Fatima Sana Father Death: UAE में खेले जा रहे महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच एक दुखद खबर सामने आ रही है. पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की युवा कप्तान फातिमा सना शेख के पिता का निधन हो गया है. इस कारण अब फातिमा अपने घर लौट गई हैं.

Advertisement
X
पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की युवा कप्तान फातिमा सना शेख. (@ICC)
पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की युवा कप्तान फातिमा सना शेख. (@ICC)

Pakistani Captian Fatima Sana Father Death: UAE में खेले जा रहे महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच एक दुखद खबर सामने आ रही है. पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की युवा कप्तान फातिमा सना शेख के पिता का निधन हो गया है. इस कारण अब फातिमा अपने घर लौट गई हैं.

Advertisement

22 साल की फातिमा के पिता का गुरुवार को कराची में निधन हो गया. पिता के अचानक निधन के कारण फातिमा सना टूर्नामेंट को बीच में ही छोड़कर वापस अपने देश लौट रही हैं.

पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है पाकिस्तान

बता दें कि फातिमा सना पहली बार किसी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम की कप्तानी कर रही हैं. साथ ही वो इस महिला टी20 वर्ल्ड कप की सभी 10 टीमों में सबसे युवा कप्तान भी हैं. हालांकि उनकी कप्तानी का कोई जादू नहीं दिख सका है.

इस महिला टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम ग्रुप-ए में है. इसमें उसके साथ भारत, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलियाई टीम भी मौजूद है. फिलहाल, पाकिस्तान टीम अपने 2 में से एक मैच जीत सकी और 1 हारा है. इसके साथ ही यह टीम 2 अंक के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद है.

Advertisement

फातिमा की जगह मुनीबा करेंगी टीम की कप्तानी

पाकिस्तान टीम ने अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका को 31 रनों से हराया था. इसके बाद दूसरे मैच में भारतीय टीम के हाथों 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. अब पाकिस्तान टीम को अपना अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 अक्टूबर को खेलना है.

इस मुकाबले में फातिमा सना मौजूद नहीं रहेंगी. उनकी जगह बाएं हाथ की ओपनर-विकेटकीपर मुनीबा अली टीम की कमान संभालेंगी. पाकिस्तान के लिए अब बाकी दोनों मुकाबले करो या मरो के हैं. एक हार उसे बाहर कर सकती है. पाकिस्तान को अपना चौथा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 14 अक्टूबर को खेलना है.

फातिमा ने अब तक 41 वनडे और 45 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान मीडियम पेस बॉलिंग ऑलराउंडर फातिमा ने वनडे में 482 रन और टी20 में 359 रन बनाए हैं. जबकि गेंदबाजी में धांसू प्रदर्शन करते हुए वनडे में 51 और टी20 में 35 विकेट झटके हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement