Mohammad Amir Pakistan squad T20 World Cup 2022: अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने गुरुवार (15 सितंबर) को ही अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम में पेसर शाहीन शाह आफरीदी की वापसी हुई है.
जबकि अनुभवी शोएब मलिक के अलावा स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को मौका नहीं मिला है. टीम में उन खिलाड़ियों को ही तरजीह दी गई जो हालिया टी20 टीम का हिस्सा थे. इसको लेकर अब आमिर ने अपना गुस्सा जाहिर किया है.
'चीफ सेलेक्टर की चीप सेलेक्शन'
आमिर ने एक ट्वीट किया है, जिसमें सिर्फ 5 शब्दों की लाइन लिखी. इसी लाइन से आमिर ने पीसीबी के चीफ सेलेक्टर पर तंज कसा है. इस पोस्ट के जरिए आमिर ने पाकिस्तान टीम के सेलेक्शन को घटिया बताया है. आमिर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'चीफ सेलेक्टर की चीप सेलेक्शन.'
chief slector ki cheap selection 😆
— Mohammad Amir (@iamamirofficial) September 15, 2022
यूजर्स ने आमिर को किया जमकर ट्रोल
आमिर का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. कुछ लोग उनकी इस बात से सहमत हैं, तो कुछ ने खुद आमिर को ही ट्रोल करना शुरू कर दिया है. एक फीमैल यूजर ने लिखा कि घटिया वो होता है, जो कुछ डॉलर के लिए अपने देश को बेच देता है. इनके अलावा भी ज्यादातर यूजर्स ने आमिर को ही ट्रोल किया है.
Cheapest are those who sell their country for some Dollers. pic.twitter.com/oESbcExBSL
— Komal see ♡ (@Komal_see) September 15, 2022
Kesi b cheap player ko nhi leyahttps://t.co/9vtEgvspzi
— Babar Khan (@itsbabar__) September 15, 2022
संन्यास लेकर वापस लौटे थे आमिर
बता दें आमिर ने आखिरी बार पाकिस्तान के लिए 2020 में टी20 मैच खेला था. उसके बाद उन्होंने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. मगर आमिर ने अपना संन्यास 14 जून 2021 को वापस ले लिया था और खुद को फिर से पाकिस्तान टीम के लिए खेलने के लिए तैयार बताया था.
आमिर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के तौर पर मशहूर हैं. टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड में टी20 मैचों की एक ट्राई सीरीज भी खेलेगी. इस सीरीज में पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के अलावा बांग्लादेश तीसरी टीम रहेगी.