scorecardresearch
 

PAK vs BAN: पाकिस्तानी टीम ने ग्राउंड में लगाया था अपना झंडा, बांग्लादेश में बवाल होने पर दी ये सफाई

तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले एक अभ्यास सत्र के दौरान मीरपुर मैदान पर अपना झंडा लगाने के पाकिस्तान क्रिकेट टीम के फैसले से यहां बड़ा विवाद पैदा हो गया था.

Advertisement
X
Pakistan Team Practice (PCB)
Pakistan Team Practice (PCB)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • PAK ने अभ्यास सत्र के दौरान मीरपुर मैदान पर लगाया था अपना झंडा
  • टीम मैनेजमेंट का जवाब- प्रैक्टिस के दौरान झंडा लगाना कोई नई बात नहीं

पाकिस्तान टीम प्रबंधन ने गुरुवार को कहा कि अभ्यास सत्र के दौरान देश का झंडा लगाना उनके लिए कुछ नया नहीं है और इसकी शुरुआत सकलैन मुश्ताक के टीम के साथ अंतरिम मुख्य कोच के रूप में जुड़ने के बाद से हुई है.

Advertisement

तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले एक अभ्यास सत्र के दौरान मीरपुर मैदान पर अपना झंडा लगाने के पाकिस्तान क्रिकेट टीम के फैसले से यहां बड़ा विवाद पैदा हो गया था और बांग्लादेश के कई प्रशंसकों ने इसे देश की आजादी के स्वर्ण जयंती समारोहों से पहले राजनीतिक कदम बताया है.

बांग्लादेश में पाकिस्तान टीम के मीडिया प्रबंधन ने यहां मीडिया से बातचीत में कहा, ‘यह हमारे लिए कोई नई बात नहीं है. यह सकलैन मुश्ताक के टीम से जुड़ने के बाद कोचिंग का हिस्सा है. उनका मानना है कि झंडा लगाकर अभ्यास करने से खिलाड़ियों को अधिक प्रेरणा मिलती है.’

इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मामले को तूल पकड़ता देख सफाई में कहा कि पिछले दो महीने से वे टीम के अभ्यास के दौरान देश का झंडा जमीन में गाड़कर खेल रहे हैं.

Advertisement

इस मौके पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि बांग्लादेश में उनकी टीम को काफी समर्थन मिलता है.

उन्होंने कहा, ‘वे अपनी टीम के साथ हमारी टीम का समर्थन करते हैं. हम जब भी अभ्यास के लिए बाहर जाते हैं तो लोग बस में हमें देखकर हमारा उत्साह बढ़ाते हैं. ऐसे में टी20 सीरीज के लिए 50 प्रतिशत दर्शकों को मैदान में आने की अनुमति देने का फैसला अच्छा है.’

Advertisement
Advertisement