scorecardresearch
 

दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 328 रनों से पीटा, सीरीज 1-0 से जीती

पाकिस्तान ने शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेल गए दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 328 रनों से हरा दिया. इस तरह पाकिस्तान ने दो मैचों की सीरीज में मेजबान टीम को 1-0 से हरा दिया.

Advertisement
X
जीत से मिली पाकिस्तानी टीम को राहत
जीत से मिली पाकिस्तानी टीम को राहत

पाकिस्तान ने शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेल गए दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 328 रनों से हरा दिया. इस तरह पाकिस्तान ने दो मैचों की सीरीज में मेजबान टीम को 1-0 से हरा दिया.

550 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम चौथे दिन ही लंच के बाद सिर्फ 221 रनों पर सिमट गई. दूसरी पारी में बांग्लादेश की ओर से मोमिनुल हक ने सर्वाधिक 68 रन बनाए. हक ने 102 गेंदों की पारी में नौ चौके लगाए.

Advertisement

पाकिस्तान की तरफ से लेग स्पिनर यासिर शाह ने चार विकेट हासिल किए. तेज गेंदबाज इमरान खान को दो जबकि जुनैद खान, वहाब रियाज और मोहम्मद हफीज को एक-एक सफलता हाथ लगी. बांग्लादेश के लिए सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने भी 42 रनों की पारी खेली.

पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में अजहर अली (226), यूनुस खान (148) और असद शफीक (107) की शानदार पारियों की बदौलत आठ विकेट पर 557 रन बबनाए थे. जिसके जवाब में बांग्लादेश पहली पारी में केवल 203 रन बना सका था. पाकिस्तान ने दूसरी पारी में छह विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाकर पारी घोषित की. इससे पहले खुलना में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था.

इस मैच में दोहरा शतक लगाने वाले अजहर अली को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया. अजहर अली ने सीरीज में कुल 334 रन बनाए.

Advertisement
Advertisement