पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए 10 खिलाड़ियों में से 6 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और टीम 20 खिलाड़ियों तथा 11 सहायक कर्मचारियों के साथ रविवार को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी. पीसीबी ने कहा कि टीम मैनचेस्टर के लिए रवाना होगी.
पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने संवाददाताओं से कहा कि रिजर्व खिलाड़ी तेज गेंदबाज मूसा खान और विकेटकीपर बल्लेबाज रोहेल नजीर जांच में नेगेटिव आए हैं और वे भी टीम के साथ रवाना होंगे.
वसीम खान ने यह स्पष्ट किया कि जांच में जो 10 खिलाड़ी पहले पॉजिटिव आए थे उन्हें लगातार दो नेगेटिव नतीजे के बाद ही इंग्लैंड भेजा जाएगा. पहली जांच में 10 खिलाड़ी और एक अधिकारी पॉजिटिव पाए गए थे, जबकि इनमें से 6 खिलाड़ी दूसरी जांच में नेगेटिव आए हैं.
20 players, 11 support staff to travel to Manchester on Sundayhttps://t.co/rjXWqcEc4O https://t.co/9T8Yg1BsVw
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) June 27, 2020
फखर जमां, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान और वहाब रियाज दूसरे परीक्षण में निगेटिव आए हैं, जबकि हैदर अली, हारिस रऊफ, काशिफ भट्टी और इमरान खान फिर से पॉजिटिव आए हैं. टीम में मालिश करने वाले मलंग अली भी कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आए हैं.
खान ने कहा कि खिलाड़ी अगले हफ्ते पीसीबी के तीसरे दौर की जांच में भी नेगेटिव आते हैं, तो वे इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होंगे. उन्होंने कहा, ‘मुझे पता है कि मोहम्मद हफीज और वहाब रियाज पीसीबी की जांच से पहले बाहर खुद का परीक्षण करवाया है और उनका नतीजा नेगेटिव आया है. पीसीबी की नीति के मुताबिक उन्हें पीसीबी की जांच प्रक्रिया में दो बार नेगेटिव आना होगा.’
PCB CEO Wasim Khan holds a videoconference with the local media. pic.twitter.com/BZSvo61tJ1
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) June 27, 2020
उन्होंने कहा,‘ऐसे में पीसीबी परीक्षण कार्यक्रम के तहत अगर एक बार फिर से उनके जांच का परिणाम निगेटिव रहा तो वे इंग्लैंड जाने वाली टीम से जुड़ने के लिए तैयार होंगे.’ टीम के खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंचने के बाद पृथकवास में रहेंगे.
पाकिस्तानी दल को वॉर्सेस्टर में 14 दिनों तक 'पृथकवास' में रहना होगा. इसके बाद उन्हें 13 जुलाई को डर्बीशायर के 'द इन्कोरा काउंटी ग्राउंड' भेजा जाएगा. टीम वहां पहले टेस्ट के लिए तैयारी में जुटेगी. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज 28 जुलाई तक चलेगी.
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के कार्यक्रम की घोषणा जल्दी ही की जाएगी. दौरे में 3 टेस्ट और इतने ही टी20 मैच दर्शकों के बिना खेले जाएंगे.
रविवार को ये खिलाड़ी इंग्लैंड रवाना होंंगे-
अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम (उपकप्तान), आबिद अली, असद शफीक, फहीम अशरफ, फवाद आलम, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास, मूसा खान, नसीम शाह, रोहेल नजीर, सरफराज अहमद, शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, सोहेल खान, उस्मान शिनवारी और यासिर शाह.