scorecardresearch
 

अफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भारत के आगे नहीं गिड़गिड़ाने की दी सलाह

पाकिस्तान की राष्ट्रीय टी20 टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को दिसंबर में यूएई में होने वाले द्विपक्षीय श्रृंखला खेलने के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड के आगे नहीं गिड़गिड़ाने की सलाह दी है.

Advertisement
X
शाहिद अफरीदी
शाहिद अफरीदी

पाकिस्तान की राष्ट्रीय टी20 टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को दिसंबर में यूएई में होने वाले द्विपक्षीय श्रृंखला खेलने के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड के आगे नहीं गिड़गिड़ाने की सलाह दी है.

Advertisement

अन्य टीमों को करें आमंत्रित
अफरीदी ने लाहौर में राष्ट्रीय शिविर के दौरान पत्रकारों से कहा कि पीसीबी को इसके बजाय अन्य टीमों को पाकिस्तान दौरे के लिये आमंत्रित करने पर ध्यान देना चाहिए.

भारत से खेलने को न दी जाए तवज्जो
अफरीदी ने कहा,‘मुझे नहीं लगता कि हमें भारत से खेलने को इतनी अधिक तवज्जो देने की जरूरत है. मेरी समझ में नहीं आता कि हम श्रृंखला में खेलने के लिए हमेशा उनके सामने क्यों गिड़गिड़ाते हैं. अगर वे नहीं खेलना चाहते हैं, तो फिर हमें यह जताने की क्या जरूरत है कि हम उनसे खेलने के लिए बेताब हैं.’

छह श्रृंखलाओं के लिए करार
भारत और पाकिस्तान ने 2007 के बाद 2012- 13 में सीमित ओवरों की एक श्रृंखला को छोड़कर कोई द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेली है. दोनों टीमों के बीच 2015 से 2023 तक छह श्रृंखलाएं खेलने के लिए करार हुआ है.

Advertisement

इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement