scorecardresearch
 

वर्ल्ड कप से बाहर हो जाती पाकिस्तान टीम, इस खिलाड़ी ने बचाई लाज

इमाद ने न सिर्फ बल्ले से बल्कि गेंद से भी अच्छा योगदान दिया और दो विकेट हासिल किए. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.

Advertisement
X
इमाद वसीम (फोटो-टि्वटर)
इमाद वसीम (फोटो-टि्वटर)

Advertisement

हेडिंग्ले में खेले गए वर्ल्ड कप के मैच में पाकिस्तान शनिवार को हारते हारते जीत गया और इस जीत के नायक रहे पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी इमाद वसीम. उन्हें धमाकेदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. इसके बाद उन्होंने कहा, जब वह बल्लेबाजी करने गए तो उनकी कोशिश पूरे 50 ओवर खेलने की थी.

अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 228 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन अफगानी फिरकी ने पाकिस्तान के लिए संकट पैदा कर दिया था और उसके छह विकेट महज 156 रनों पर ही टपका दिए थे. ऐसे समय में इमाद ने एक छोर संभाले रखा और नाबाद 49 रनों की पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई.

इमाद ने न सिर्फ बल्ले से बल्कि गेंद से भी अच्छा योगदान दिया और दो विकेट हासिल किए. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. ट्रॉफी मिलने के बाद इमाद ने कहा, 'जब मैं बल्लेबाजी के लिए गया था तब राशिद खान बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे थे. ईमानदारी से कहूं तो मैं उन्हें पकड़ नहीं पा रहा था. मैं बस विकेट पर खड़ा रहना चाहता था और पूरे 50 ओवर खेलना चाहता था.'

Advertisement

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, 'हमारे पास गुलबदीन नइब के अलावा कोई और गेंदबाज नहीं था जिसे निशाना बनाया जाए. विकेट पर काफी स्पिन थी. उनके पास विश्व स्तरीय स्पिनर हैं इसलिए हमारी रणनीति थी कि जब तेज गेंदबाज आएंगे तब आक्रमण करेंगे.'  इमाद ने यहां मौजूद दर्शकों का भी शुक्रिया अदा किया और कहा, 'दर्शकों का शुक्रिया. यहां घर जैसा लगा. हम नहीं जानते कि क्या होने वाला है. अब हमें अपने ऊपर भरोसा है कि हम जीत सकते हैं.'

For latest update on mobile SMS to 52424 for Airtel, Vodafone and idea users. Premium charges apply!!

Advertisement
Advertisement