आईसीसी वर्ल्ड कप में शनिवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 3 विकेट से हराकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद को बरकरार रखा है. हालांकि, पाकिस्तान की इस जीत में उनकी कम और अफगानिस्तान की छोटी-छोटी गलतियों ने ज्यादा मदद की.
अफगानिस्तान की इस हार में कप्तान गुलबदीन नाइब की गलतियों के कारण पाकिस्तान ने आसानी से जीत हासिल कर ली. उनकी सबसे बड़ी गलती अंतिम ओवर में गेंदबाजी करना था. यह इसलिए क्योंकि उससे पहले ओवर में (46वें ओवर में) उन्हें बहुत मार पड़ी थी. उन्होंने एक ही ओवर में 18 रन दिए थे, इसके बावजूद उन्होंने अंतिम ओवर फेंका. बता दें कि कप्तान गुलबदीन चाहते तो वो शमीउल्लाह शिनवारी को गेंद थमा सकते थे.
शिनवारी ने पिछले ओवर में सिर्फ 2 रन दिए थे और वो अच्छी गेंदबाजी भी कर रहे थे. हालांकि, गुलबदीन ने ऐसा नहीं किया और 18 रन लुटाने के बाद भी 6 रन की जरूरत वाले अंतिम ओवर में गेंद थाम ली. परिणाम यह हुआ कि पाकिस्तान की टीम ने मैच 3 विकेट से अपने नाम कर लिया.
They've done it! 🙌@TheRealPCB overcome a scare to keep their #CWC19 hopes alive with a thrilling three-wicket win over Afghanistan at Headingley.
Re-live the moment! #WeHaveWeWill pic.twitter.com/qQ8NhdRcDM
— ICC (@ICC) June 29, 2019
पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकरार
इस जीत से पाकिस्तान की सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदें बची हुई हैं. इसके लिए उसे बस बांग्लादेश के खिलाफ पांच जुलाई को खेले जाने वाले मैच में जीत हासिल करनी होगी. अफगानिस्तान के खिलाफ इस रोमांचक जीत ने पाकिस्तान को चौथे स्थान पर पहुंचा दिया है. आठ मैचों में चार जीत और तीन हार के साथ 1992 की विश्व विजेता के नौ अंक हो गए हैं.
गुलबदीन की एक और गलती
आखिरी ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 6 गेंदों पर पर 6 रन चाहिए थे. पहली 2 गेंदों पर 2 रन आ गए. तीसरी गेंद पर गेंदबाजी कर कर रहे अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन के पास इमाद को आउट करने का मौका था लेकिन वो गेंद पकड़ नहीं पाए. अगर यह रन आउट हो गया होता तो शायद मैच का परिणाम कुछ और ही होता. इसके बाद इमाद ने अगली गेंद पर चौका मार कर पाकिस्तान को जीत दिला दी. इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली अफगानिस्तान टीम के लिए शुरुआत में 200 के पार जाना मुश्किल लग रहा था लेकिन उसने पूरे 50 ओवर खेले और नौ विकेट खोकर 227 रन बनाए.
228 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को अफगानी स्पिन तिगड़ी- मुजीब उर रहमान (2 विकेट), मोहम्मद नबी (2 विकेट) और राशिद खान (1 विकेट) ने यहां तक पहुंचने के लिए पसीने छुड़ा दिए लेकिन इमाद वसीम (नाबाद 49) की संघर्षपूर्ण पारी के कारण वह 2 गेंद पहले 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल करने में सफल रही.
For latest update on mobile SMS to 52424 for Airtel, Vodafone and idea users. Premium charges apply!!