scorecardresearch
 

Rawalpindi पिच विवाद: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर का रमीज राजा पर बड़ा हमला- फैन्स का भरोसा तोड़ा

रावलपिंडी की विकेट को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है, अब पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर विकेट को लेकर जमकर हमला बोला है.

Advertisement
X
Ramiz Raja (Getty)
Ramiz Raja (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रावलपिंडी पिच की हो रही आलोचना
  • पाक-ऑस्ट्रेलिया के बीट टेस्ट रहा ड्रॉ

रावलपिंडी में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टेस्ट के बाद पिच की काफी आलोचना हो रही है. पांच दिन चले टेस्ट मुकाबले में कुल 16 गेंदबाज सिर्फ 14 विकेट ही हासिल कर पाए. लगातार आलोचने झेलने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज राजा ने पिच का बचाव करते हुए कहा था, पिच को टीम बैलेंस और घरेलू कंडीशन के फायदे के लिए तैयार किया गया था. पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा की इस बात को पूरी तरह से बहाना करार दिया है. 

Advertisement

'बहाना बना रहे हैं रमीज राजा'

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने रमीज राजा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने फैन्स का भरोसा तोड़ा है. दानिश ने कहा, 'जो कुछ भी रमीज राजा ने कहा है वह सिर्फ एक बहाना है और पाकिस्तानी फैन्स को गुमराह कर रहे हैं.' रमीज राजा ने रावलपिंडी की विकेट का पूरी तरह से बचाव करते हुए कहा था कि विकेट को तेज और उछाल भरा नहीं बना सकते हैं जिससे ऑस्ट्रेलिया को मुकाबले में मदद मिले. 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चेयरमैन रमीज राजा और विकेट पर दानिश ने कहा, 'ठीक है, वह अपने बेटे की शादी में व्यस्त थे, वो शादी में शामिल हुए, लेकिन फिर देखा कि डेड विकेट को लेकर काफी शोर हो रहा है. इस टेस्ट ने काफी सुर्खियां बटोरीं क्योंकि ऑस्ट्रेलिया इतने सालों बाद पाकिस्तान का दौरा कर रहा था, लेकिन उन्होंने उसके लिए कौन सा विकेट दिया?.' ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ था. 

Advertisement

पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान के कप्तान बाबार आजम की भी आलोचना की, दानिश ने बाबर को एक कमजोर कप्तान कहा. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला कराची में 12 मार्च से और तीसरा टेस्ट 21 मार्च से लाहौर में खेला जाना है. ऑस्ट्रेलिया 24 साल बाद पाकिस्तान का दौरा कर रही है. 

 

Advertisement
Advertisement