scorecardresearch
 

PAK vs AUS: स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, पूरे किए सबसे तेज 8000 रन

लाहौर टेस्ट में स्टीव स्मिथ ने टेस्ट करियर में 8 हजार रन पूरे कर लिए हैं. उन्होंने 151 पारियों में 8 हजार टेस्ट रन पूरे किए और साथ ही कुमार संगकारा के रिकॉर्ड को तोड़ा.

Advertisement
X
Steve Smith (Getty)
Steve Smith (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्टीव स्मिथ ने छुआ 8000 रनों का आंकड़ा छुआ
  • सबसे तेज 8000 रन बनाने के मामले में संगकारा को पीछे छोड़ा

लाहौर में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में स्टीव स्मिथ ने कीर्तिमान स्थापित किया है. स्मिथ ने लाहौर टेस्ट की अपनी दूसरी पारी में 17 रनों की पारी के दौरान टेस्ट करियर में 8000 रन पूरे कर लिए हैं. इसके साथ ही स्टीम स्मिथ सबसे तेज 8000 टेस्ट रन पूरे करने वाले बल्लेबाज भी बने. उन्होंने 8 हजार रन पूरे करने के लिए 151 पारियां खेली. इससे पहले यह रिकॉर्ड कुमार संगकारा के नाम था. 

Advertisement

श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने 152 पारियों में 8 हजार टेस्ट रन पूरे किए थे. संगकारा ने साल 2010 में भारत के खिलाफ यह कीर्तिमान स्थापित किया था. स्टीव स्मिथ 8 हजार टेस्ट रन बनाने वाले 7वें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने. उनसे पहले रिकी पोंटिंग (13378), एलन बोर्डर (11174), स्टीव वॉ (10927), माइकल क्लार्क (8643), मैथ्यू हेडेन (8625) और मार्क वॉ (8029) मौजूद हैं. सबसे तेज 8 हजार टेस्ट रन बनाने का भारतीय रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (154 पारी) के नाम है. 

सबसे तेज 8 हजार टेस्ट रन

स्टीव स्मिथ- 151 पारी
कुमार संगकारा- 152 पारी
सचिन तेंदुलकर- 154 पारी
सर गैरी सोबर्स- 157 पारी
राहुल द्रविड़- 158 पारी

लाहौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट की पहली पारी में स्टीव स्मिथ ने 59 रन बनाए और दूसरी पारी में उन्होंने सिर्फ 17 रन बनाए. स्टीव स्मिथ को यह रिकॉर्ड पूरा करने के लिए लाहौर टेस्ट में उन्हें 66 रनों की जरूरत थी. स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर में अभी तक 85 (लाहौर टेस्ट के साथ) टेस्ट खेले हैं. उनके नाम अब टेस्ट क्रिकेट में 8010 रन हो गए है. स्टीव स्मिथ के नाम टेस्ट क्रिकेट में 27 शतक हैं. उनका औसत 59.77 है. 

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया ने लाहौर टेस्ट में पाकिस्तान को 351 रनों का लक्ष्य दिया है. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों के लिए सीरीज जीतने के लिए इस टेस्ट में जीत दर्ज करना अहम है. इससे पहले रावलपिंड और कराची में खेले गए दोनों टेस्ट ड्रॉ रहे थे. 

 

Advertisement
Advertisement