scorecardresearch
 

PAK vs AUS, 1st Test: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के पहले टेस्ट पर कोरोना का साया, बारिश भी दिखा सकती ही असर

ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाजी कंसल्टेंट टीम फवाद अहमद कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट 4 मार्च से रावलपिंडी में खेला जाना है.

Advertisement
X
Captains Babar Azam and Pat Cummins. (Getty)
Captains Babar Azam and Pat Cummins. (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फवाद अहमद कोरोना संक्रमित
  • भेजे गए 5 दिनों के आइसोलेशन में

पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाजी सलाहकार फवाद अहमद कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. फवाद का टेस्ट रिजल्ट पॉजिटिव आने के बाद वह अब 5 दिनों के आइसोलेशन में रहेंगे. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट 4 मार्च को रावलपिंडी में शुरू होगा. फवाद अहमद पहले टेस्ट के बाद टीम के साथ जुड़ेंगे. 

Advertisement

5 दिनों के आइसोलेशन में फवाद अहमद

ऑस्ट्रेलियाई टीम 24 साल बाद पाकिस्तान का दौरा कर रही है और पाकिस्तान में क्रिकेट वापसी की कोशिशों में यह सीरीज काफी अहम मानी जा रही है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा जारी किए गए बयान में बताया गया है कि होटल पहुंचने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की मेडिकल टीम ने उनके आइसोलेशन की व्यवस्था सुनिश्चित की. फवाद इससे पहले पाकिस्तान सुपर लीग में हिस्सा ले रहे थे. फवाद इस सीजन में PSL की विजेता टीम लाहौर कलंदर के सदस्य थे और उन्हें सिर्फ 2 मुकाबला खेलने का ही मौका मिला. 

पाकिस्तान को भी टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले एक झटका लग चुका है. तेज गेंदबाज हारिस रऊफ भी कोरोना सक्रमित होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हो गए थे.रऊफ भी पाकिस्तान सुपर लीग की विजेता टीम लाहौर कलंदर के ही सदस्य थे. मौजूदा नियमों के मुताबिक खिलाड़ियों को 5 दिनों का आइसोलेशन और 2 टेस्ट निगेटिव आने के बाद सभी के साथ जुड़ने की अनुमति होती है. 

Advertisement

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली और ऑलराउंडर फहीम अशरफ चोटिल होने के कारण बाहर हो गए हैं. उनकी जगह तेज गेंदबाज नसीम शाह और ऑलराउंडर इफ्तिखार अहमद ने ली है.

रावलपिंडी में बारिश, होटलों तक सीमित टीम

रावलपिंडी में गुरुवार को हुई बारिश ने दोनों टीमों को अपने अपने होटलों तक सीमित रखा और टेस्ट मैच के आखिरी तीन दिनों में भी बारिश की संभावना जताई गई है. यह 1998 के बाद पहला मौका है, जब ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान में टेस्ट मैच खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया की टीम रविवार को पाकिस्तान पहुंची और उसे केवल दो सत्र में अभ्यास करने का मौका मिला.

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मुकाबलों की टेस्ट और वनडे के साथ एकमात्र टी-20 मुकाबले की सीरीज खेली जानी है. पहला टेस्ट 4 मार्च से रावलपिंडी में, दूसरा 12 मार्च से कराची में और तीसरा टेस्ट 21 मार्च से लाहौर में खेला जाएगा. वहीं, 29 मार्च  से रावलपिंडी में ही सीमित ओवरों के मुकाबलों की शुरुआत होनी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस सीरीज को सफल बनाने के लिए पूरी मेहनत कर रहा है. 

 

Advertisement
Advertisement