कराची में खेले जा रहे पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने दिन का अंत मजबूत हालत में किया. ओपनर उस्मान ख्वाजा ने शतक जड़ा. ख्वाजा के अलावा स्टीव स्मिथ ने भी हाफ सेंचुरी स्कोर की. वहीं डेविड वॉर्नर ने 36 रन बनाए और मार्नस लाबुशेन बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौट गए. मार्नस लाबुशेन ने एक खराब निर्णय की वजह से रनआउट होकर वापस लौटे.
नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे लाबुशेन रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट में 90 रनों की पारी खेली थी. मार्नस लाबुशेन ने मिड ऑफ पर एक शॉट खेलकर तुरंत रन लेने के लिए दौड़ पड़े जिसके बाद तुरंत मिड ऑफ में मौजूद साजिद खान के थ्रो ने मार्नस लाबुशेन को रनआउट कर दिया.
इस विकेट के बाद पवेलियन में मार्नस निराश बैठे थे. मार्नस ने अपनी उसी तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'हाँ .. कहना उचित है कि कोई रन नहीं था.'
दरअसल मार्नस बल्लेबाजी में अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं, मार्नस शॉट के बाद अक्सर तेज कॉल करते हैं 'No Run' जिसे काफी पसंद भी किया जाता है. मार्नस ने ट्वीट में भी उसी अंदाज को याद करते हुए तस्वीर पोस्ट की. स्टीव स्मिथ दिन का खेल खत्म होने तक 72 रन बनाकर तेज गेंदबाज हसन अली का शिकार बने. पाकिस्तान टीम के लिए फहीम अशरफ और हसन अली ने 1-1 विकेट हासिल किया.
दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खोकर 251 रन बना लिए हैं, उस्मान ख्वाजा 127 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं, उनके साथ ऑफ स्पिनर नाथन लियोन बतौर नाइट वॉचमैन क्रीज पर मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले में दो स्पेशलिस्ट स्पिनर के साथ मैदान पर उतरी है.