scorecardresearch
 

Marnus Labuschagne: PAK में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को मिल रही दाल-रोटी, वसीम जाफर ने दिया मजेदार सुझाव

12 मार्च से कराची में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 3 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम 24 साल बाद पाकिस्तान का दौरा कर रही है.

Advertisement
X
Marnus Labuschagne (Getty)
Marnus Labuschagne (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मार्नस लाबुशेन ने पोस्ट की दाल-रोटी की तस्वीर
  • 12 मार्च से शुरू होगा पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट

24 साल बाद पाकिस्तान का दौरा कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले टेस्ट में ड्रॉ के बाद कराची में वापसी की कोशिशों में जुटी हुई है. ऑस्ट्रेलिया ने 12 मार्च से कराची में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट से के लिए टीम में एक अहम बदलाव किया है. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट के लिए अपनी अंतिम ग्यारह में तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की जगह लेग स्पिनर मिचेल स्वेपसन को शामिल किया है. इसके अलावा बल्लेबाजी क्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 

Advertisement

रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट में मार्नस लाबुशेन शतक से 10 रन दूर 90 रनों से स्कोर पर आउट हो गए थे. दूसरे टेस्ट से पहले मार्नस लाबुशेन ने एक तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की जिसमें उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में उन्हें लंच में दाल-रोटी खाने के लिए मिली है. लाबुशेन ने कैप्शन में लिखा, 'लंच के लिए दाल और रोटी. स्वादिष्ट!' 

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन के इस ट्वीट के जवाब में पूर्व भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज वसीम जाफर ने भी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह बताना चाह रहे थे कि दाल और चावल का जोड़, दाल और रोटी के जोड़ से काफी बेहतर है. 

अपने पहले पाकिस्तान दौरे में मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं. सुरक्षा को लेकर उठ रहे लगातार सवालों के बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने इस दौरे पर काफी सहज नजर आ रही है. पाकिस्तान के लिए भी मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई दौरा काफी अहम है, क्रिकेट की पूरी तरह से वापसी के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टेस्ट, 3 वनडे और एक टी-20 मुकाबले की सीरीज काफी अहम है. 

Advertisement

दोनों टीमों के बीच हुए पहले टेस्ट में पिच को लेकर काफी विवाद भी हुआ है, जिससे कराची में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमों की नजरें कराची के विकेट पर भी रहेगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम कराची में एक बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतरेगी. 

 

Advertisement
Advertisement