कराची में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान हार की कगार पर खड़ा है. पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 506 रनों का लक्ष्य दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के शुरुआती विकेट निकालकर पाक टीम को दबाव में भी डाल दिया है. पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के इस प्रदर्शन की जमकर आलोचना की है और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की कप्तानी पर भी सवाल उठाए हैं.
अख्तर ने पिच पर उठाए सवाल
'रावलपिंडी एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने कराची और रावलपिंडी के विकेट पर सवाल खड़े करते हुए कहा, 'अगर आप ऐसे विकेट खेलने के लिए दोगे तो कौन पाकिस्तान में आकर खेलने में दिलचस्पी लेगा.' पाकिस्तान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान खेले गए दोनों टेस्ट मुकाबलों में विकेट को लेकर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों के अलावा फैन्स ने आलोचना की है.
पूर्व तेंज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तान टीम के अप्रोच की भी आलोचना की है. ऑस्ट्रेलिया ने कराची की विकेट पर पहली पारी में 9 विकेट खोकर 556 रन बनाए थे. जिसके जवाब में पाकिस्तान मात्र 148 रनों पर ही सिमट गई थी. उन्होंने कहा, 'जब आप किसी डर के साथ खेलते हैं तब ऐसा ही होता है.' कराची टेस्ट में पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी के सामने धाराशाई दिखी है.
पाकिस्तान की पहली पारी 53 ओवरों में ही सिमट गई थी. जिसकी वजह से पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 408 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोलकर 97 रन बनाए और पाकिस्तान को 506 रनों का लक्ष्य दिया. पाकिस्तान दो विकेट जल्दी खोने के बाद कप्तान बाबर और शफीक की पारियों की बदौलत मैच को बचाने की पूरी कोशिश में लगा है.