scorecardresearch
 

PAK vs AUS: एक बार फिर दिखा 'The Great Pakistan Collapse', AUS के सामने 20 रन में गिरे 7 विकेट

कप्तान बाबर आजम और टॉप-ऑर्डर के बल्लेबाजों के शानदार खेल के बाद पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टेस्ट में भी चैलेंज पेश करते हुए दिख रही थी, लेकिन तीसरे दिन के अंत तक पाकिस्तान की पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई.

Advertisement
X
Mohammad Rizwan gets clean bowled (Getty)
Mohammad Rizwan gets clean bowled (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पाकिस्तान ने 20 रन पर खोए आखिरी 7 विकेट
  • पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क ने झटके 9 विकेट
  • तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक, ऑस्ट्रेलिया: 11/0 (134 रनों की बढ़त)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लाहौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले में पाकिस्तान की पारी एक बेहतर शुरुआत के बाद ढह गई. एक मजबूत शुरुआत के बाद पाकिस्तानी बल्लेबाजों में विकेट गंवाने की होड़ लगी और सिर्फ 20 रनों के भीतर टीम ने अपने आखिरी 7 विकेट गंवा दिए.  इसी के साथ मैच के तीसरे दिन पाकिस्तानी टीम सिर्फ 268 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. 

Advertisement

रावलपिंडी और कराची टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद दोनों टीमों के लिए लाहौर टेस्ट काफी अहम माना जा रहा है. लाहौर टेस्ट की पहली पारी में पाकिस्तानी बल्लेबाजी की अनिश्चितता फिर सामने आई. पाकिस्तान तीसरे दिन की समाप्ति की ओर बढ़ रहे खेल में पाकिस्तान ने 3 विकेट खोकर 248 रन बना लिए थे. 

इस स्कोर के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (5 विकेट) और मिचेल स्टार्क (4 विकेट) के कहर से पाकिस्तान को दो-चार होना पड़ा. 248 रनों के बाद पाकिस्तान ने अपने बाकी बचे 7 विकेट सिर्फ 20 रनों पर ही गंवा दिए.

पाकिस्तान के पुछल्ले बल्लेबाजों में से कोई भी अपना खाता नहीं खोल पाया. फवाद आलम के विकेट के बाद पाकिस्तान की पारी पूरी तरह से धव्स्त नजर आई और कमिंस-स्टार्क की जोड़ी ने तीसरे दिन के आखिरी घंटे में ही पाकिस्तान को 268 रनों पर समेट दिया. 

Advertisement

पाकिस्तान के विकेट

चौथा विकेट- फवाद आलम (13) बोल्ड मिचेल स्टार्क, स्कोर 248
पांचवां विकेट- मोहम्मद रिजवान (1) बोल्ड मिचेल स्टार्क, स्कोर 256
छठा विकेट- साजिद खान (6) बोल्ड पैट कमिंस, स्कोर 264
सातवां विकेट- नौमन अली (0) LBW बोल्ड पैट कमिंस, स्कोर 268
आठवां विकेट- हसन अली (0) कैच स्मिथ बोल्ड पैट कमिंस, स्कोर 268
नौवां विकेट- बाबर आजम (67) LBW बोल्ड मिचेल स्टार्क, स्कोर 268
दसवां विकेट- नसीम शाह (0) बोल्ड मिचेल स्टार्क, स्कोर 268

ऑस्ट्रेलिया के दोनों अनुभवी गेंदबाजों ने मिलकर कुल 9 विकेट झटके. पाकिस्तान की पारी चौथे विकेट के बाद सिर्फ 10 ओवरों तक ही क्रीज पर टिक सकी. पाकिस्तान के लिए टॉप-ऑर्डर के अलावा सभी खिलाड़ियों ने निराश किया. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 391 रनों के जवाब में पाकिस्तान 268 रनों पर सिमट गया. तीसरे दिन के अंत तक ऑस्ट्रेलिया ने तीन ओवर बल्लेबाजी की और 11 रन जोड़े. तीसरे दिन के अंत ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर बढ़त 134 रनों की हो गई है. 

पाकिस्तान के लिए अब्दुल्लाह शफीक ने 81, अजहर अली ने 78 और कप्तान बाबर आजम ने 67 रन बनाए. इनके अलावा सिर्फ फवाद आलम (13) और इमाम उल हक (11) ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए. लाहौर टेस्ट में अभी दो दिनों का खेल बचा है. चौथे दिन के पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया अपने ओपनिंग बल्लेबाजों डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा से तेज रन बनाने की उम्मीद करेगी. इस टेस्ट में जीत सीरीज भी दिलाएगी. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement