लाहौर में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और उनके साथी तेज गेंदबाज ने आधे घंटे के भीतर ही पूरे मैच का पासा पलट दिया. एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ती दिख रही पाकिस्तान की टीम को दोनों ने मिलकर 10 ओवरों के भीतर 20 रन पर 7 विकेट झटक समेट दिया. पैट कमिंस ने लाहौर टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट हासिल किए वहीं उनके साथी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 4 विकेट अपने नाम किए.
पैट कमिंस ने पूरा किया विकेटों का शतक
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली को उपकप्तान स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट करवाकर पैट कमिंस ने टेस्ट चैम्पियनशिप में अपने 100 विकेट भी पूरे कर लिए साथ ही उन्होंने एशिया में पहली बार पारी में पांच विकेट भी हासिल किए. टेस्ट चैम्पियनशिप में विकेटों का शतक पूरा करने वाले पैट कमिंस दुनिया के दूसरे गेंदबाज हैं. इससे पहले हाल ही में भारत और श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में रविचंद्रन अश्विन ने भी टेस्ट चैम्पियनशिप में अपने 100 विकेट पूरे किए थे.
विकेटों का शतक पूरा करने के लिए दोनों गेंदबाजों को 21 टेस्ट लगे. अश्विन ने 47 की स्ट्राइक रेट से 100 विकेट पूरे किए थे, वही कमिंस ने 21 टेस्ट में ही 46 के स्ट्राइक रेट से अपना विकेटों का शतक पूरा किया है. पैट कमिंस 200 टेस्ट विकेटों से महज 6 विकेट ही दूर हैं.
टेस्ट चैम्पियनशिप में 100 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज
रविचंद्रन अश्विन: 21 टेस्ट
पैट कमिंस: 21 टेस्ट
दुनिया के नंबर-1 तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने अपनी धारदार तेज गेंदबाजी से पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर टेस्ट में टीम की वापसी कराई. तीसरे दिन का खेल खत्म होते वक्त पैट कमिंस ने मिचेल स्टार्क के साझेदारी में गेंदबाजी करते हुए 10 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट झटके. पैट कमिंस लाहौर टेस्ट की पहली पारी तक पाकिस्तान के खिलाफ फ्लैट विकेटों में 9 विकेट हासिल कर चुके हैं. मिचेल स्टार्क ने भी लाहौर टेस्ट की पहली पारी में 4 विकेट अपने नाम किए हैं.
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट खोए 11 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 391 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पाकिस्तान 268 रन ही बना पाई. ऑस्ट्रेलिया के पास अभी तक 134 रनों की बढ़त हो गई है और दो दिनों का खेल बाकी है.