scorecardresearch
 

Pakistan vs Bangladesh Test: पाकिस्तान-बांग्लादेश के बीच कराची टेस्ट में नहीं होंगे दर्शक... जानिए क्यों खाली स्टेडियम में होगा मुकाबला

Pakistan vs Bangladesh Test: पाकिस्तान-बांग्लादेश टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इसका पहला मुकाबला 21 अगस्त को रावलपिंडी में होगा. आखिरी यानी दूसरा टेस्ट मैच 30 अगस्त से खेला जाएगा. यह मुकाबला कराची के मैदान पर होगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बयान जारी कर कहा कि दूसरा टेस्ट मैच बगैर दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेला जाएगा.

Advertisement
X
शान मसूद और शाहीन शाह आफरीदी.
शान मसूद और शाहीन शाह आफरीदी.

Pakistan vs Bangladesh Test:  बांग्लादेश इन दिनों तख्तापलट और दंगे के माहौल से गुजर रहा है. पीएम शेख हसीना देश छोड़ चुकी हैं. मोहम्मद यूसुफ अंतरिम पीएम बने हैं. बांग्लादेश में अब भी तनाव की स्थिति है. इसी बीच क्रिकेट टीम पाकिस्तान दौरे पर है. इसके लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अपनी टीम का ऐलान पहले ही कर दिया है.

Advertisement

मगर अब इसी दौरे को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच होने वाला दूसरा टेस्ट मैच बगैर दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेला जाएगा. कोरोना काल के बाद पहली बार ऐसा हो रहा है. इसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बयान जारी किया है.

इस तरह फैन्स के पैसे वापस किए जाएंगे

पीसीबी ने अपने बयान में कहा है कि अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले चैम्पियंस ट्रॉफी की तैयारियों को लेकर स्टेडियम में निर्माण कार्य चल रहा है. इस कारण यह फैसला लिया है. पीसीबी ने कहा, 'हमारे लिए फैन्स की सुरक्षा और स्वास्थ्य ही प्राथमिकता है. सभी सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा के बाद हमने यह फैसला लिया है कि दूसरा टेस्ट खाली स्टेडियम में कराना ही सुरक्षित रहेगा. '

Advertisement

पीसीबी ने कहा कि इस फैसले के बाद मैच के लिए जारी किए गए टिकट्स को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है. उन्होंने कहा, 'जिन फैन्स ने पहले ही टिकट खरीद लिया है, उन्हें खुद-ब-खुद ही पूरा रिफंड कर दिया जाएगा. यह पैसे उसी अकाउंट में वापस किए जाएंगे जो टिकट खरीदते समय दिया गया था.'

पाकिस्तान-बांग्लादेश टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इसका पहला मुकाबला 21 अगस्त को रावलपिंडी में होगा. आखिरी यानी दूसरा टेस्ट मैच 30 अगस्त से खेला जाएगा. यह मुकाबला कराची के मैदान पर होगा.

पाकिस्तान-बांग्लादेश के टेस्ट स्क्वॉड

बांग्लादेश की टीम: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), महमूदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन कुमार दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद, नाहिद राणा, शोरफुल इस्लाम और हसन महमूद.

पाकिस्तान की टीम: शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उपकप्तान), आमिर जमाल (अगर चोट ठीक हो जाती है), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर) और शाहीन शाह अफरीदी.

Live TV

Advertisement
Advertisement