पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच जारी चिटगांव टेस्ट इस वक्त रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. सोमवार को इस पहले टेस्ट का चौथा दिन है और बांग्लादेश की आधी टीम ऑउट हो गई है. पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज शाहीन आफरीदी की आंधी एक बार फिर देखने को मिली है. हालांकि, बांग्लादेश की टीम अभी भी पाकिस्तान पर 100 से अधिक रनों की लीड बना चुकी है.
बता दें कि बांग्लादेश ने पहली पारी में 330 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. बांग्लादेश को पहले शुरुआती झटके लगे थे, लेकिन बाद में मुश्फिकुर रहीम और लिटन दास की शानदार पारी के दम पर वह बड़ा स्कोर बना पाया. इसके बाद पाकिस्तान की बैटिंग आई तो ओपनर आदिब अली ने शतक जड़ दिया.
Bangladesh finish day-three of the Chattogram Test with a lead of 83 (six second innings wickets in hand).
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 28, 2021
Top work by Pakistan bowlers in the final session led by @iShaheenAfridi 👏👏👏#BANvPAK #HarHaalMainCricket pic.twitter.com/QXudaVAWI5
आदिब के अलावा अब्दुल्ला ने भी अर्धशतक जड़ा, शानदार शुरुआत मिलने के बाद भी पाकिस्तान की टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई. बांग्लादेश के इस्लाम ने अपनी पारी में 7 विकेट ले लिए और पाकिस्तान को सिर्फ 286 रनों पर रोक दिया. पहली पारी के आधार पर बांग्लादेश को बढ़त मिली.
लेकिन बांग्लादेश की जब दूसरी पारी शुरू हुई, तब पाकिस्तान ने पलटवार किया. सिर्फ 10 ओवर में ही शाहीन आफरीदी ने तीन विकेट झटक लिए और बांग्लादेश के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया. दूसरी पारी में बांग्लादेश सिर्फ 50 के भीतर ही अपने पांच विकेट गंवा बैठा था.
खास बात ये भी रही कि पाकिस्तान के बॉलर शाहीन आफरीदी जब फील्डिंग कर रहे थे, तब बांग्लादेशी फैंस उन्हें चिढ़ा रहे थे. बांग्लादेशी फैंस ने मैथ्यू वेड का नाम लेकर शाहीन आफरीदी को चिढ़ाया, जिन्होंने टी-20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में लगातार 3 छक्के जड़े थे.