scorecardresearch
 
Advertisement

Pak Vs Eng T20 WC Final Live Score: इंग्लैंड ने जीता टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब, मेलबर्न में टूटा पाकिस्तान का सपना

aajtak.in | नई दिल्ली | 13 नवंबर 2022, 6:19 PM IST

Pak Vs Eng T20 WC Final Live Score: इंग्लैंड ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 पर कब्जा जमा लिया है. मेलबर्न में हुए फाइनल मैच में बेन स्टोक्स की मैच जिताऊ पारी के दम पर इंग्लैंड ने यह खिताब जीता और पाकिस्तान का सपना तोड़ दिया. फाइनल में इंग्लैंड को 138 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 5 विकेट रहते हासिल कर लिया.

बेन स्टोक्स की कमाल की पारी के दमपर जीता इंग्लैंड बेन स्टोक्स की कमाल की पारी के दमपर जीता इंग्लैंड

हाइलाइट्स

  • इंग्लैंड बना टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का चैम्पियन
  • फाइनल में इंग्लैंड ने पांच विकेट से पाकिस्तान को हराया
  • बेन स्टोक्स की तूफानी पारी से इंग्लैंड ने रचा इतिहास
  • पाकिस्तान- 137/8, इंग्लैंड- 138/5

इंग्लैंड ने दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है और बेन स्टोक्स ने साबित कर दिया है कि क्यों वह वक्त के सबसे बड़े ऑलराउंडर माने जाते हैं. जब इंग्लैंड की टीम मुश्किल में थी तब बेन स्टोक्स ने संयम बरतते हुए क्रीज पर पैर जमाए और अंत में ताबड़तोड़ रन बनाते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी. पाकिस्तान की ओर से लगातार 1992 की ऐतिहासिक जीत दोहराने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.

5:43 PM (2 वर्ष पहले)

भारतीय टीम को कितनी राशि मिली?

Posted by :- Mohit Grover

क्लिक करें: चैम्पियन इंग्लैंड पर हुई पैसों की बरसात, जानें भारतीय टीम को कितनी राशि मिली 

5:34 PM (2 वर्ष पहले)

सैम कुरेन बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

Posted by :- Mohit Grover

इंग्लैंड के सैम कुरेन को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला है. सैम कुरेन ने फाइनल मैच में 4 ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट लिए. अगर पूरे टूर्नामेंट की बात करें तो उन्होंने सुपर-12 स्टेड में 6 मैच में 13 विकेट लिए, सुपर-12 स्टेज में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बने. 
 

5:25 PM (2 वर्ष पहले)

पढ़ें WC फाइनल की पूरी कहानी

Posted by :- Mohit Grover

क्लिक करें: बेन स्टोक्स ने कैसे तोड़ा पाकिस्तान का सपना, पढ़ें WC फाइनल की पूरी कहानी

5:19 PM (2 वर्ष पहले)

बल्लेबाजी ने डुबोई पाकिस्तान की लुटिया

Posted by :- Mohit Grover

पाकिस्तान के लिए एक बार फिर उसकी बल्लेबाजी सबसे बड़ी चिंता का विषय बनी. फाइनल जैसे बड़े मैच में जब पाकिस्तानी टीम सिर्फ 137 ही रन बना पाई, तब उसके लिए यह लक्ष्य को बचाना मुश्किल था. पाकिस्तान के लिए यहां उसके टॉप ऑर्डर ने धोखा दिया, सिर्फ कप्तान बाबर आजम 32 और शान मसूद 38 रनों की बड़ी पारी खेल पाए और अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा पाए.

पाकिस्तान के बॉलर्स ने जरूर इस लक्ष्य को बचाने के लिए मेहनत की, विकेट लेना हो या फिर डॉट बॉल डालकर इंग्लैंड पर दबाव बनाना. लेकिन लक्ष्य इतना कम था कि यह सब कम साबित हुआ. पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ को 2 विकेट मिले, जबकि शाहीन आफरीदी, शादाब खान और मोहम्मद वसीम को 1-1 विकेट मिला. 

Advertisement
5:16 PM (2 वर्ष पहले)

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में दोनों टीमों का सफर

Posted by :- Mohit Grover

इंग्लैंड-
•    अफगानिस्तान से 5 विकेट से जीत
•    आयरलैंड से 5 रनों से हार
•    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच रद्द
•    न्यूजीलैंड को 20 रनों से हराया
•    श्रीलंका को 4 विकेट से हराया
•    भारत को 10 विकेट से हराया (सेमीफाइनल)
•    पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया

पाकिस्तान-
•    भारत से 4 विकेट से हार
•    जिम्बाब्वे से 1 रन से हार
•    नीदरलैंड्स को 6 विकेट से हराया
•    साउथ अफ्रीका 33 रनों से हराया
•    बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया
•    न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया (सेमीफाइनल)
•    इंग्लैंड ने पांच विकेट से मात दी 

5:10 PM (2 वर्ष पहले)

अबतक किसने जीता टी-20 वर्ल्डकप खिताब:

Posted by :- Mohit Grover

•    2007- भारत
•    2009- पाकिस्तान
•    2010- इंग्लैंड
•    2012- वेस्टइंडीज़
•    2014- श्रीलंका
•    2016- वेस्टइंडीज़
•    2021- ऑस्ट्रेलिया
•    2022- इंग्लैंड 

5:07 PM (2 वर्ष पहले)

इंग्लैंड बना टी-20 का चैम्पियन

Posted by :- Mohit Grover

मेलबर्न में खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीत लिया है. इंग्लैंड का यह दूसरा टी-20 वर्ल्ड कप है. बेन स्टोक्स और मोइन अली की कमाल की पारी के दमपर इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पटकनी दी. इसी के साथ पाकिस्तान का वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया. पाकिस्तान ने फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 137 का स्कोर बनाया था, जवाब में इंग्लैंड ने इस लक्ष्य को 19 ओवर में हासिल कर लिया. इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स सबसे बड़े विनर साबित हुए जिन्होंने 52 रनों की नाबाद पारी खेली. 

5:02 PM (2 वर्ष पहले)

इंग्लैंड की जीत हुई पक्की ?

Posted by :- Mohit Grover

इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जीतने के लिए अब सिर्फ सात रनों की जरूरत है, उसके पास 12 बॉल हैं. पाकिस्तान के लिए अब यहां से वापसी करना काफी मुश्किल हो गया है.

4:58 PM (2 वर्ष पहले)

वर्ल्ड कप जीतने की ओर बढ़ा इंग्लैंड

Posted by :- Mohit Grover

बेन स्टोक्स और मोइन अली की जोड़ी ने पाकिस्तान के बॉलर्स पर कड़ा प्रहार किया है और अब लगता है कि पाकिस्तान के हाथ से वर्ल्ड कप निकल गया है. आखिरी तीन ओवर में इंग्लैंड को जीत के लिए 12 ही रन चाहिए.

Advertisement
4:53 PM (2 वर्ष पहले)

आखिरी चार ओवर बाकी, इंग्लैंड मजबूत

Posted by :- Mohit Grover


इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने मैच पलट दिया है, 16वें ओवर में 14 रन बन गए हैं. इसी के साथ इंग्लैंड की मैच में वापसी हुई है और अब सिर्फ जीत के लिए 24 बॉल में 28 रन चाहिए.

4:46 PM (2 वर्ष पहले)

इंग्लैंड की पारी के आखिरी पांच ओवर बाकी

Posted by :- Mohit Grover

इंग्लैंड की पारी के आखिरी पांच ओवर बाकी हैं और अब यह मैच पूरी तरह से खुल चुका है. पाकिस्तान ने दमदार बॉलिंग के दमपर मैच में वापसी की है, इंग्लैंड को जीत के लिए अब 41 रनों की जरूरत है. मोइन अली और बेन स्टोक्स क्रीज़ पर मौजूद हैं.

4:34 PM (2 वर्ष पहले)

इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा, पाकिस्तान की मैच में वापसी

Posted by :- Mohit Grover

पाकिस्तान ने मैच में दमदार वापसी की है, पिछले दो ओवर में सिर्फ 5 रन देने के बाद पाकिस्तान को अब विकेट भी मिल गया है. हैरी ब्रूक्स 20 रन बनाकर आउट हो गए हैं और इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा है. इंग्लैंड को जीत के लिए 45 बॉल में 54 रन चाहिए. अब बेन स्टोक्स और मोइन अली क्रीज पर हैं. 

4:27 PM (2 वर्ष पहले)

क्या पाकिस्तान ले पाएगा विकेट?

Posted by :- Mohit Grover

इंग्लैंड की पारी के 11 ओवर पूरे हो गए हैं और अब उसे जीत के लिए सिर्फ 59 रनों की जरूरत है. हैरी ब्रूक और बेन स्टोक्स क्रीज़ पर डटे हुए हैं. पाकिस्तान को उम्मीद है कि वह इस मैच में वापसी कर सकता है, लेकिन उसे विकेट की तलाश है. 

4:17 PM (2 वर्ष पहले)

इंग्लैंड ने मैच में वापसी की

Posted by :- Mohit Grover

तीन विकेट खोने के बाद भी इंग्लैंड मैच में बना हुआ है, बेन स्टोक्स और हैरी ब्रूक्स ने धीरे-धीरे रन जोड़ने शुरू किए हैं. लक्ष्य क्योंकि बड़ा नहीं है, ऐसे में पाकिस्तान को इंग्लैंड को बांधे रखना होगा तभी वह मैच में बना रहेगा. इंग्लैंड को अब जीत के लिए 70 से भी कम रनों की जरूरत है.

Advertisement
4:05 PM (2 वर्ष पहले)

इंग्लैंड और पाकिस्तान में कांटे की टक्कर

Posted by :- Mohit Grover

इंग्लैंड की पारी के 7 ओवर हो गए हैं और टीम का स्कोर 3 विकेट खोकर 54 रन है. अब इंग्लैंड को जीत के लिए 13 ओवर में 84 रनों की जरूरत है. 7 विकेट हाथ में हैं, ऐसे में यह काम आसान लग रहा है लेकिन पाकिस्तान की बॉलिंग यूनिट अपना दमदार खेल दिखा रही है.
 

3:58 PM (2 वर्ष पहले)

इंग्लैंड के तीन विकेट गिरे, पाकिस्तान मजबूत

Posted by :- Mohit Grover

पावरप्ले के आखिरी ओवर में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया है. इंग्लिश कप्तान जोस बटलर 26 रन बनाकर हारिस रऊफ का शिकार हो गए हैं. इंग्लैंड का स्कोर 5.1 ओवर में 45-3 हो गया है, उसे जीत के लिए अभी 87 बॉल में 93 रनों की जरूरत है.
 

3:54 PM (2 वर्ष पहले)

इंग्लैेंड की पारी के पांच ओवर पूरे हुए

Posted by :- Mohit Grover

पाकिस्तान को विकेट तो मिले हैं लेकिन लगातार रन भी लुटते जा रहे हैं. पांच ओवर खत्म के बाद इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट पर 43 रन हो गया है. इंग्लैंड की ओर से जोस बटलर 26 रन और बेन स्टोक्स 0 रन पर नाबाद हैं.
 

3:46 PM (2 वर्ष पहले)

इंग्लैंड का दूसरा विकेट भी गिरा

Posted by :- Mohit Grover

पाकिस्तानी बॉलर्स पावरप्ले में आग उगल रहे हैं, चौथे ही ओवर में इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिर गया है. हारिस रऊफ ने इस बार फिल सॉल्ट को चलता किया है, 3.3 ओवर में इंग्लैंड को स्कोर 32/2 हो गया है. इंग्लैंड को जीत के लिए 106 रनों की जरूरत है. 
 

3:36 PM (2 वर्ष पहले)

दूसरे ओवर में आए 14 रन

Posted by :- Mohit Grover

पहला विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड ने वापसी की है और दूसरे ही ओवर में 14 रन बरसा दिए हैं. दो ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 21 रन पर एक विकेट हो गया है. कप्तान जोस बटलर और फिल सॉल्ट इस वक्त क्रीज पर हैं. 

Advertisement
3:32 PM (2 वर्ष पहले)

पाकिस्तान को पहली सफलता मिली

Posted by :- Mohit Grover

पाकिस्तान को पहले ही ओवर में सफलता मिल गई है. शाहीन शाह आफरीदी ने कमाल की यॉर्कर डालकर एलेक्स हेल्स को क्लीन बोल्ड कर दिया है और अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई है. एक ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 7/1 हो गया है. 
 

3:26 PM (2 वर्ष पहले)

इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू, क्या बनेगा चैम्पियन

Posted by :- Mohit Grover

वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू हो गई है और अब उसके सामने चैम्पियन बनने का लक्ष्य है. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 137 का स्कोर बनाया है. इंग्लैंड के लिए जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ओपनिंग करने आए हैं. 

3:16 PM (2 वर्ष पहले)

इंग्लैंड को मिला 138 रनों का लक्ष्य

Posted by :- Mohit Grover

पाकिस्तान की बल्लेबाजी यूनिट एक बार फिर बड़े मुकाबले में दबाव में नज़र आई. मेलबर्न में खेले जा रहे फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 138 रन ही बना पाया. इंग्लैंड को अब चैम्पियन बनने के लिए इस लक्ष्य को हासिल करना होगा. इंग्लैंड की दमदार बॉलिंग की वजह से पाकिस्तानी बल्लेबाज बड़े शॉट खेलने में नाकाम रहे. 

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने इस मैच में 8 विकेट खोकर 137 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से शान मसूद ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए, जबकि कप्तान बाबर आजम ने 32 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से सैम कुरेन ने कमाल की बॉलिंग की और 3 विकेट लिए. अब चैम्पियन बनने के लिए इंग्लैंड को 138 रन बनाने होंगे. 

3:03 PM (2 वर्ष पहले)

पाकिस्तान की बल्लेबाजी हुई फ्लॉप

Posted by :- Mohit Grover

पाकिस्तान को लगातार झटके लगे हैं, 18वें ओवर में भी एक विकेट गिर गया है. शादाब खान 20 रन बनाकर आउट हुए. 18 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 127 रन हो गया है और 6 विकेट गिरे हैं.

2:58 PM (2 वर्ष पहले)

पाकिस्तान की आधी टीम आउट हुई

Posted by :- Mohit Grover

पाकिस्तान की आधी टीम आउट हो गई है और अब बड़े स्कोर का संकट खड़ा हो गया है. पाकिस्तान के शान मसूद 38 रन बनाकर आउट हुए हैं. 17 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 122 हो गया है और उसके पांच विकेट गिर गए हैं.
 

Advertisement
2:47 PM (2 वर्ष पहले)

आखिरी पांच ओवर में कितने रन बनाएगा पाकिस्तान?

Posted by :- Mohit Grover

पाकिस्तान की पारी के 15 ओवर हो गए हैं और टीम का स्कोर 4 विकेट खोकर 106 रन हो गया है. पाकिस्तान के शान मसूद और शादाब खान क्रीज पर हैं और आखिरी पांच ओवर्स में अब धमाल की उम्मीद है, तभी स्कोर लड़ने लायक पहुंच पाएगा. 

2:37 PM (2 वर्ष पहले)

बैकफुट पर आया पाकिस्तान

Posted by :- Mohit Grover

पाकिस्तान को लगातार झटके पर झटके लग रहे हैं और फाइनल का दबाव उसके ऊपर दिखने लगा है. बाबर आजम के बाद इफ्तिखार अहमद भी आउट हो गए हैं. इफ्तिखार खाता भी नहीं खोल पाए और बेन स्टोक्स की बॉल पर आउट हो गए. पाकिस्तान का स्कोर 85/4 हो गया है. 

2:31 PM (2 वर्ष पहले)

पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिरा

Posted by :- Mohit Grover

पाकिस्तान को फाइनल में बड़ा झटका लगा है. कप्तान बाबर आजम आउट हो गए हैं, आदिल रशीद की बॉल पर बाबर आजम कॉट एंड बोल्ड आउट हो गए. बाबर आजम अपनी पारी में 28 बॉल में 32 रन बना पाए. पाकिस्तान का स्कोर 12 ओवर में 84/3 हो गया है.

2:23 PM (2 वर्ष पहले)

पाकिस्तान की पारी के 10 ओवर पूरे

Posted by :- Mohit Grover

पाकिस्तान की पारी के 10 ओवर हो गए हैं और पाकिस्तान का स्कोर 68 रन पर दो विकेट है. पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम 29 रन बनाकर क्रीज पर हैं, उनके साथ शान मसूद 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. पाकिस्तान को अब रनों की रफ्तार बढ़ानी होगी. 
 

2:13 PM (2 वर्ष पहले)

पाकिस्तान का दूसरा विकेट भी गिरा

Posted by :- Mohit Grover

पाकिस्तान को दूसरा झटका लगा है, तेजी से रन बनाने की कोशिश कर रहे मोहम्मद हैरिस अपना विकेट गंवा बैठे हैं. पारी के आठवें ओवर में मोहम्मद हैरिस 8 रन के स्कोर पर आउट हुए. पाकिस्तान का स्कोर 8 ओवर के बाद 50/2 हो गया है.

Advertisement
2:04 PM (2 वर्ष पहले)

खत्म हुआ पावरप्ले, पाकिस्तान की धीमी शुरुआत

Posted by :- Mohit Grover

पाकिस्तान की पारी का पावरप्ले खत्म हो गया है. इंग्लैंड के बॉलर्स ने धारदार बॉलिंग की है और 6 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 1 विकेट खोकर 39 रन हो गया है. पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम 16 और मोहम्मद हारिस 4 रन बनाकर नाबाद हैं. 

1:56 PM (2 वर्ष पहले)

पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा

Posted by :- Mohit Grover

पाकिस्तान को फाइनल में पहला झटका लग गया है, मोहम्मद रिजवान 15 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए हैं. सैम कुरेन ने पाकिस्तान को पहला झटका दिया है. पाकिस्तान का स्कोर 4.2 ओवर में 29/1 हो गया है. 

1:48 PM (2 वर्ष पहले)

पाकिस्तान की धीमी शुरुआत

Posted by :- Mohit Grover

पाकिस्तान ने यहां धीमी शुरुआत की है, 3 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 16 ही रन है और अभी कोई विकेट नहीं गिरा है. पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम क्रीज पर हैं.

1:37 PM (2 वर्ष पहले)

पहले ओवर में पाकिस्तान ने बनाए 8 रन

Posted by :- Mohit Grover

फाइनल में पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू हो गई है और बाबर आजम, मोहम्मद रिज़वान क्रीज़ पर मौजूद हैं. पहले ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 8 रन है. 

1:12 PM (2 वर्ष पहले)

पाकिस्तान रचेगा इतिहास?

Posted by :- Mohit Grover

क्लिक कर पढ़ें: सच होगी पाकिस्तान की 1992 की थ्योरी? तब भी इंग्लैण्ड के साथ हुआ था फ़ाइनल

Advertisement
12:57 PM (2 वर्ष पहले)

दोनों टीमों ने नहीं किया कोई बदलाव

Posted by :- Mohit Grover

मेलबर्न में खेले जा रहे फाइनल मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीता है और पहले बॉलिंग का फैसला लिया है. दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है. 

इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जोस बटलर, एलेक्स हेल्स, फिलीप सॉल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल रशीद
पाकिस्तान की प्लेइंग-11: बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज़, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन आफरीदी

12:31 PM (2 वर्ष पहले)

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में दोनों टीमों का सफर

Posted by :- Mohit Grover

इंग्लैंड-
•    अफगानिस्तान से 5 विकेट से जीत
•    आयरलैंड से 5 रनों से हार
•    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच रद्द
•    न्यूजीलैंड को 20 रनों से हराया
•    श्रीलंका को 4 विकेट से हराया
•    भारत को 10 विकेट से हराया (सेमीफाइनल)

पाकिस्तान-
•    भारत से 4 विकेट से हार
•    जिम्बाब्वे से 1 रन से हार
•    नीदरलैंड्स को 6 विकेट से हराया
•    साउथ अफ्रीका 33 रनों से हराया
•    बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया
•    न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया (सेमीफाइनल)
 

12:26 PM (2 वर्ष पहले)

टी20 वर्ल्डकप की प्राइज मनी (भारतीय रुपये में)

Posted by :- Mohit Grover

• विजेता: करीब 13 करोड़ रुपये
• उप-विजेता: 6.44 करोड़ रुपये
• सेमीफाइनल: 3.22 करोड़ रुपये
• सुपर-12 में प्रत्येक जीत: 32 लाख रुपये
• सुपर-12 से बाहर होने वाली टीम: 56.43 लाख रुपये
• पहले राउंड में जीत: 32 लाख रुपये
• पहले राउंड से बाहर होने पर: 32 लाख रुपये 

12:25 PM (2 वर्ष पहले)

फाइनल मैच के लिए इंग्लैंड-पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग-11

Posted by :- Mohit Grover

पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, हारिस रउफ और शाहीन शाह आफरीदी.

इंग्लैंड टीम: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, डेविड मलान/फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड/क्रिस जॉर्डन/डेविड विली और आदिल राशिद.

12:24 PM (2 वर्ष पहले)

इंग्लैंड और पाकिस्तान की जंग

Posted by :- Mohit Grover

पाकिस्तान ने जिस तरह टी-20 वर्ल्ड कप में शुरुआत की थी, किसी को अंदाज़ा नहीं था कि वह फाइनल में भी पहुंच पाएगी. भारत और जिम्बाब्वे से हारने के बाद टीम ने दमदार वापसी की और लगातार मैच जीतकर फाइनल में जगह बना ली. सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को मात दी थी. 

दूसरी ओर इंग्लैंड ने शुरुआत बेहतर की थी, लेकिन पहले बारिश और फिर आयरलैंड से मिले झटके ने उसे धकेला. बाद में इंग्लैंड ने रफ्तार पकड़ी और फाइनल में पहुंच गई. सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से रौंदने के बाद इंग्लैंड यहां तक पहुंच पाया है.
 

Advertisement
Advertisement