Pak vs Eng Final T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज (13 नवंबर) पाकिस्तान और इंग्लैंड टीम के बीच फाइनल मैच होना है. यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में खेला जाएगा. मगर फैन्स के लिए एक बुरी खबर आ रही है. यह मैच बारिश के कारण रद्द हो सकता है.
दरअसल, मेलबर्न में रविवार को मौसम अच्छा नहीं दिख रहा है. Accuweather के मुताबिक, रविवार को मेलबर्न में बारिश की आशंका 84 प्रतिशत है. यानी पूरे दिन रुक-रुककर भी बारिश होती है, तब भी मैच होना मुश्किल होगा.
रिजर्व डे में भी फाइनल मैच होना नामुमकिन
मेलबर्न में आज अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. जबकि 82% बादल छाए रहने की संभावना है. यहां हवाओं की गति 37 km/h तक रहेगी. वैसे फाइनल के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है. यानी यदि आज मैच नहीं हुआ, तो कल (14 नवंबर) पूरा किया जाएगा. मगर उस दिन भी बारिश की 94 प्रतिशत आशंका जताई जा रही है. ऐसे में यह मैच पूरी तरह रद्द होने की आशंका बनी हुई है.
मेलबर्न में रविवार को मौसम का पूर्वानुमान
अधिकतम तापमान: 26 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम तापमान: 15 डिग्री सेल्सियस
बारिश की आशंका: 84%
बादल छाए रहेंगे: 82%
हवाओं की गति रहेगी: 37 km/h
मेलबर्न में सोमवार को मौसम का पूर्वानुमान
अधिकतम तापमान: 19 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम तापमान: 7 डिग्री सेल्सियस
बारिश की आशंका: 94%
बादल छाए रहेंगे: 85%
हवाओं की गति रहेगी: 59 km/h
जो भी टीम जीतेगी, ये उसका दूसरा खिताब होगा
वैसे बता दें कि इस खिताबी मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी, ये उसका दूसरा टी20 वर्ल्ड कप खिताब होगा. इससे पहले पाकिस्तान ने 2009 और उसके ठीक बाद यानी 2010 में इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता था. इस बार इंग्लैंड को फेवरेट माना जा रहा है. मगर पाकिस्तान भी कमजोर टीम नहीं है. सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को हराया था. जबकि पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को पटखनी दी थी.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान-इंग्लैंड फुल स्क्वॉड
पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, मोहम्मद हारिस.
ट्रेवलिंग रिजर्व: उस्मान कादिर और शाहनवाज दहानी.
इंग्लैंड की टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, एलेक्स हेल्स, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, टायमल मिल्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड.
रिजर्व प्लेयर: लियाम डॉसन और रिचर्ड ग्लीसन.