Pakistan vs England Series Threat: इंग्लैंड की क्रिकेट टीम 17 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने के लिए पहुंची है. यहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. मगर इससे पहले ही कई तरह की कयासों के बीच सीरीज पर खतरा मंडराने की खबरें सामने आने लगी हैं. इसमें सबसे बड़ा सवाल राजनीतिक बवाल ही है, जो कुछ महीनों से काफी ज्यादा चर्चाओं में है.
दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान विरोध प्रदर्शन किया है. वह अपने देश में दोबारा चुनाव कराए जाने की मांग कर रहे थे. हाल ही में प्रदर्शन के बीच इमरान खान को एक शख्स ने गोली मार दी थी, जिसमें इमरान बाल-बाल बचे हैं. उनको पैर में गोली लगी थी, जिससे अब वह ठीक हो चुके हैं.
इंग्लिश कप्तान स्टोक्स ने भी सुरक्षा को लेकर दिया बयान
इमरान खान ने अपना जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से खत्म कर लिया है. मगर इसी बीच पाकिस्तान में काफी उठापटक भी देखी गई है. पाकिस्तानी आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा को हटा दिया गया है. साथ ही तालिबान के साथ भी पाकिस्तानी सीजफायर खत्म हो गया है. मगर अब भी पाकिस्तान में राजनीतिक हालात ठीक नहीं दिख रहे हैं.
इसी बीच क्रिकेट फैन्स के बीच यह सस्पेंस बना हुआ था कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच रावलपिंडी टेस्ट हो पाएगा या नहीं? इसका अभी तक रास्ता क्लियर नजर आ रहा है. इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने भी टीम की सुरक्षा को लेकर बड़ा बयान दिया था. वह सुरक्षा व्यवस्था से संतुष्ट नजर आ रहे हैं.
इतनी सख्त होगी खिलाड़ियों और मैच की सुरक्षा व्यवस्था
पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा खुद रीजनल पुलिस ऑफिसर नासिर महमूद ने लिया है. पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, सिटी पुलिस ऑफिसर सैयद शहजाद नदीम बुखारी और एसएसपी ऑपरेशंस वसीम रियाज ने भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है. कंट्रोल रूम, एंट्री गेट और स्टैंड की सख्ती से जांच की है.
साथ ही सीनियर अधिकारियों को सख्त आदेश दिए गए हैं कि समय समय पर मौके पर पहुंचकर सुरक्षा की खुद जांच करें. हर तरफ गार्ड तैनात करें. सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होनी चाहिए. खिलाड़ियों के प्रैक्टिस और मैच के लिए आने-जाने के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था भी सख्त हो. जाम नहीं होना चाहिए और खिलाड़ियों की बस की कड़ी सुरक्षा होनी चाहिए.
📸📸#PAKvENG | #UKSePK pic.twitter.com/zQNShsPmHi
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 29, 2022
इमरान खान ने पीसीबी को दिया आश्वासन
बता दें कि पाकिस्तान में स्थित इंग्लैंड के उच्चायुक्त ने लाहौर में इमरान खान से मुलाकात की थी. इस दौरान पीसीबी के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. इसी बैठक में इमरान खान और उनकी पार्टी ने सभी को यह आश्वासन दिया था कि पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड रावलपिंडी टेस्ट पर विरोध प्रदर्शन और जुलूस का असर नहीं पड़ेगा.
दरअसल, इमरान खान का जुलूस पिछले हफ्ते ही रावलपिंडी से गुजरना था, लेकिन वजीराबाद घटना के कारण यह प्रोग्राम टाल दिया गया था. वजीराबाद में 3 नवंबर को इमरान पर हमला हुआ था और उनके पैर में गोली लगी थी. अब इमरान खान ने शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस को खत्म कर लिया है. ऐसे में इसका असर मैच पर नहीं होगा.
टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान-इंग्लैंड स्क्वॉड
पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर, उपकप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, आघा सलमान, अजहर अली, फहीम अशरफ, हारिस रउफ, इमाम उल हक, मोहम्मद अली, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, नौमान अली, सरफराज अहमद, सऊद शकील, शान मसूद और जाहिद महमूद.
इंग्लैंड टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, हैरी ब्रूक, जैक क्राउली, बेन डकेट, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), विल जैक, कीटन जेनिंग्स, जैक लीच, लियाम लिविंगस्टोन, जैमी ओवर्टन, ओली पोप, रेहन अहमद, ओली रॉबिन्सन, जो रूट और मार्क वुड.