scorecardresearch
 

PAK vs NZ 2nd Test: फिर हारते-हारते बचा पाकिस्तान, खराब रोशनी ने तोड़ा न्यूजीलैंड का सपना

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है. 319 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में नौ विकेट पर 304 रन बनाए थे, तभी खराब रोशनी के चलते खेल को समाप्त करना पड़ा. दूसरा मैच ड्रॉ होने के साथ ही दो मैचों की सीरीज 0-0 से बराबर पर रही.

Advertisement
X
NZ Team
NZ Team

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है. मुकाबला का पांचवें दिन रोमांच से भरपूर रहा.  319 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में नौ विकेट पर 304 रन बनाए थे, तभी खराब रोशनी के चलते खेल को समाप्त करना पड़ा. दूसरा मैच ड्रॉ होने के साथ ही दो मैचों की सीरीज 0-0 से बराबर पर रही. कराची में खेला गया पहला मुकाबला भी ड्रॉ रहा था. उस मैच में भी खराब रोशनी के चलते खेल को समाप्त करना पड़ा था.

Advertisement

न्यूजीलैंड का सपना टूटा

जब मैच खराब रोशनी के चलते समाप्त हुआ, तब तीन ओवर फेंके जाने बाकी थे. ऐसे में न्यूजीलैंड यदि एक विकेट चटका लेती तो वह पाकिस्तानी जमीं पर 54 सालों में पहली बार टेस्ट सीरीज जीत लेती. न्यूजीलैंड ने सिर्फ एक बार पाकिस्तानी धरती पर टेस्ट सीरीज जीता है. साल 1969 में ग्राहम डाउलिंग की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-0 से अपने नाम किया था.

हालांकि पाकिस्तान टीम को भी 15 ही रन जीत के लिए चाहिए थे, लेकिन एक विकेट रहने के चलते यह आसान नहीं रहने वाला था. मैच समाप्त होने के समय नसीम शाह 15 और अबरार अहमद 7 रन पर नाबाद रहे. अब दोनों टीमें इसी मैदान पर तीन मैचों की वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी.

Advertisement

सरफराज अहमद ने जड़ा शतक

दूसरी पारी में पाकिस्तान ने एक समय 80 रनों पर पांच विकेट खो दिए थे और उसकी हार तय नजर आ रही थी. इसके बाद सरफराज अहदम और साऊद शकील के बीच हुई 123 रनों की साझेदारी ने पाकिस्तानी पारी को संभाला. सरफराज अहमद ने अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक लगाते हुए कुल 118 रन बनाए. वहीं शकील ने 36 रनों की पारी खेली. आगा सलमान ने भी 30 रनों की पारी खेलकर पाकिस्तान को हार से बचाने में अहम रोल निभाया.

न्यूजीलैंड को मिली थी 41 रनों की लीड

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 408 रन बनाए थे. डेवोन कॉन्वे ने 122 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. वहीं  टॉम ब्लंडेल ने 51 और टॉम लैथम ने 71 रनों का योगदान दिया था. वहीं पुछल्ले बल्लेबाजों मैट हेनरी ने 68 और एजाज पटेल ने भी 35 रनों की शानदार पारियां खेली थीं.

जवाब में पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 400 रन बनाए थे. यानि कि कीवी टीम को 41 रनों की अहम बढ़त हासिल हुई थी. पाकिस्तान के लिए पहली पारी में साऊद शकील ने कमाल का खेल दिखाते हुए 125 रन बनाए थे. वहीं इमाम उल हक ने 83 और सरफराज अहमद ने 78 रनों का योगदान दिया था. जवाब में न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 277 रन बनाकर घोषित कर दी. टॉम ब्लंडेल, टॉम लैथम और माइकल ब्रेसवेल ने न्यूजीलैंड के लिए दूसरी पारी में अर्धशतक जड़े.

Advertisement

मैच का संक्षिप्त हाल:
न्यूजीलैंड पहली पारी: 449 रन
पाकिस्तान पहली पारी: 408 रन
न्यूजीलैंड दूसरी पारी: 277/5 (d)
पाकिस्तान दूसरी पारी: 304/9


 

Advertisement
Advertisement