scorecardresearch
 

PAK क्रिकेटर सरफराज अहमद ने आठ साल बाद लगाया शतक... तो रोने लगीं वाइफ, Video

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़ा. उनके शतकीय पारी की बदौलत पाकिस्तान टीम मुकाबले को ड्रॉ कराने में कामयब रही. शतक लगाने के बाद स्टैंड्स में मौजूद सरफराज अहमद की वाइफ सैयदा खुशबख्त भावनाओं पर काबू नहीं रख सकीं और फूट-फूट कर रोने लगीं.

Advertisement
X
सरफराज अहमद के शतक पर इमोशनल हुईं उनकी पत्नी
सरफराज अहमद के शतक पर इमोशनल हुईं उनकी पत्नी

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला गया टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हो गया. पाकिस्तान के लिए मुकाबले को ड्रॉ कराने में सरफराज अहमद की अहम भूमिका रही. सरफराज अहमद ने मुकाबले की चौथी पारी में 118 रनों का योगदान दिया. अपना चौथा टेस्ट शतक पूरा करने के साथ ही सरफराज अहमद खुशी से झूम उठे.

Advertisement

इमोशनल हुईं वाइफ

उन्होंने अपना हेलमेट हटा दिया और आसमान की तरफ देखा. शतक लगाने के बाद स्टैंड्स में मौजूद सरफराज अहमद की पत्नी और परिवार के बाकी सदस्यों का रिएक्शन देखने लायक था. उनकी पत्नी सैयदा खुशबख्त इस खुशी के लम्हे में अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सकीं और फूट-फूट कर रोने लगीं. 8 साल के लंबे इंतजार के बाद सरफराज अहमद ने टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ा. साथ ही यह पाकिस्तान में उनका पहला टेस्ट शतक था.

साल 2019 में सरफराज की हुई थी छुट्टी

सरफराज अहमद को 2019 में टेस्ट कप्तान के पद से बर्खास्त कर दिया गया था और उन्हें प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिया गया था. हालांकि ज्यादातार मौकों पर उन्होंने टेस्ट टीम में अपनी जगह कायम रखी, लेकिन मोहम्मद रिजवान की मौजूदगी के चलते उन्हें प्लेइंग-11 में  मौका नहीं मिला था. रिजवान को काफी मौके मिले लेकिन उसका वह फायदा नहीं उठा पाए. अंत में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग-11 से रिजवान को बाहर कर दिया,

Advertisement

सरफराज अहमद ने मौके का फायदा उठाते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार 86 रन बनाए और फिर दूसरी पारी में भी उनके बल्ले से 53 रन निकले. फिर दूसरे टेस्ट में सरफराज ने पहली पारी में 78 रन बनाने के बाद दूसरी इनिंग में 118 रनों की पारी खेली. यानी कि सरफराज ने चार पारियों में कुल 335 रन बनाए जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.

ऐसा रहा दूसरा टेस्ट मैच

मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 408 रन बनाए थे. ओपनर डेवोन कॉन्वे ने 122 रनों की शानदार पारी खेली थी. जवाब में पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 400 रन बनाए थे. यानी कि न्यूजीलैंड को 41 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल हुई. पाकिस्तान के लिए पहली पारी में साऊद शकील ने 125 रन बनाए थे.

इसके बाद न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 277 रन बनाकर घोषित कर दिया. ऐसे में पाकिस्तान को जीत के लिए 319 रनों का टारगेट मिला. पांचवें दिन खराब रोशनी के चलते तीन ओवर पहले ही मुकाबला समाप्त कर दिया गया, उस वक्त तक पाकिस्तान ने नौ विकेट पर 304 रन बनाए थे.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement