scorecardresearch
 

Pak Vs Nz T20 WC: पाकिस्तान या न्यूजीलैंड? किसकी जीत की दुआ करेंगे भारतीय फैन्स ताकि...

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल-1 में आमने-सामने हैं. दूसरे सेमीफाइनल में भारत को इंग्लैंड से भिड़ना है. अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है, तो वह न्यूजीलैंड या पाकिस्तान में से किसको सामने देखना चाहेगी.

Advertisement
X
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल में 9 नवंबर को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की भिड़ंत होनी है. सिडनी में होने वाले इस मैच पर हर किसी की नज़रें टिकी हैं, एक तरफ पाकिस्तान है जो काफी मुश्किल से सेमीफाइनल में पहुंचा है. जबकि दूसरी ओर न्यूजीलैंड है जो इस वर्ल्ड कप में दमदार प्रदर्शन कर रहा है. लेकिन इन सब बातों के बावजूद ये सेमीफाइनल की जंग काफी दिलचस्प होने वाली है, यहां किस टीम का पलड़ा भारी हो सकता है. 

भारत के फैन्स की भी इस मैच पर पूरी नज़र होगी, क्योंकि अगर टीम इंडिया अपने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को मात देती है तब पाकिस्तान या न्यूजीलैंड एक बार नज़र डाल लेते हैं... 

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड में मजबूत कौन? 

मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप में अगर फॉर्म की बात करें तो न्यूजीलैंड ने बेहतर शुरुआत की थी, लेकिन सुपर-12 स्टेज का अंत पाकिस्तान ने बेहतर किया. पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में पांच मैच खेले हैं, इनमें 2 में हार और 3 में जीत मिली है. पाकिस्तान ने अपने पिछले तीन मैच में नीदरलैंड्स, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश को मात दी. 

वहीं, अगर न्यूजीलैंड की बात करें तो उसने 3 मैच जीते हैं, एक में हार मिली है जबकि एक मैच बेनतीजा रहा था. न्यूजीलैंड ने आखिरी 3 मैच में से 2 में जीत दर्ज की. न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 65 रन और आयरलैंड को 35 रनों से हराया. जबकि इंग्लैंड से उसे 20 रनों से हार झेलनी पड़ी. 

Advertisement

क्लिक करें: न्यूजीलैंड-पाकिस्तान के बीच होगी फाइनल में पहुंचने के लिए जंग, जानें किसका पलड़ा भारी

खिलाड़ी और रिकॉर्ड 

इस टूर्नामेंट से इतर अगर दोनों टीमों के आपस में रिकॉर्ड को देखें तो पिछले पांच टी-20 मैच में से चार में पाकिस्तान की जीत हुई है और न्यूजीलैंड सिर्फ एक ही मैच जीत पाया है. पाकिस्तान के पक्ष में एक और रिकॉर्ड जाता है, दोनों टीमें आईसीसी इवेंट्स के सेमीफाइनल मुकाबलों में तीन बार आमने-सामने आई हैं और तीनों ही बार पाकिस्तान ने बाजी मारी है. इसमें 1992, 1999, 2007 के सेमीफाइनल मैच शामिल हैं.

दोनों टीमों की ताकत और कमजोरी की बात करें तो पाकिस्तान की सबसे बड़ी ताकत बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की ओपनिंग जोड़ी होती थी, लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों ही टीम पर बोझ बने हैं. बाबर आजम के बल्ले से तो रन ही नहीं निकल रहे हैं, बल्कि मोहम्मद रिजवान की रफ्तार धीमी है. हालांकि, दोनों पर फिर भी निगाहें होंगी क्योंकि बड़े मंच पर बड़े प्लेयर कभी भी परफॉर्म कर सकते हैं. इसके अलावा हारिस रऊफ, शादाब खान और इफ्तिखार अहमद जैसे नाम पाकिस्तान के लिए तुरुप का इक्का साबित होंगे. 

दूसरी ओर न्यूजीलैंड की बात करें तो टीम के सबसे बड़े खिलाड़ी कप्तान केन विलियमसन हैं, लेकिन वह भी इस वर्ल्ड कप में फॉर्म में नहीं हैं. अभी तक केन ने इस वर्ल्ड कप में 132 रन बनाए हैं. यहां सबसे ज्यादा कमाल किया है ग्लेन फिलिप्स ने जिन्होंने 4 मैच में 192 रन बनाए हैं, इसमें एक शतक भी शामिल है. इन दो प्लेयर्स के अलावा ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी जैसे खिलाड़ियों से न्यूजीलैंड को उम्मीद होगी. 

किसकी जीत की दुआ मांगेंगे भारतीय फैन्स?

बुधवार को पाकिस्तान-न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी, तो वहीं गुरुवार को भारत और इंग्लैंड की बारी है. उम्मीद के मुताबिक अगर भारतीय टीम ने इंग्लैंड को मात देकर फाइनल में जगह बना ली. तो पाकिस्तान-न्यूजीलैंड मैच के विजेता से मुकाबला होगा. ऐसे में भारतीय फैन्स इस मैच को गौर से देखेंगे, अगर ताकि फाइनल की तैयारी की जा सके.

इन दोनों टीमों से तुलना करें तो भारत का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी इवेंट्स में रिकॉर्ड बेहतर नहीं है. यहां हर बार टीम इंडिया मात देती है, अगर पिछले कुछ वक्त की ही बात करें तो 2019 का वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और 2021 का टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल, दोनों ही जगह न्यूजीलैंड ने भारत को मात दी है. 

वहीं, पाकिस्तान वर्ल्ड कप में अक्सर भारत के हाथों हारता ही रहा है. अगर 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप को छोड़ दें तो बाकी सभी वर्ल्ड कप मुकाबलों में भारत ने पाकिस्तान को मात दी है. ऐसे में टीम इंडिया के फैन्स चाहेंगे कि अगर फाइनल में न्यूजीलैंड या पाकिस्तान में से किसी से भिड़ंत हो, तो वह ऐसी टीम हो जिससे भिड़ने में भारतीय टीम का ज्यादा मुश्किल ना झेलनी पड़े. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement