Pakistan vs New Zealand Test: पाकिस्तान में कई सालों के बाद क्रिकेट की बहार देखने को मिल रही है. मार्च 2009 में लाहौर में श्रीलंकाई टीम की बस पर आतंकी हमला हुआ था. उसके बाद पाकिस्तान में विदेशी टीमों ने आना ही बंद कर दिया था. बड़ी मुश्किल से कुछ सालों पहले ही पाकिस्तान में क्रिकेट की वापसी हुई है. मगर इसके बाद भी पाकिस्तान में दर्शकों के बीच मैच को लेकर जरा भी उत्सुकता नजर नहीं आ रही है.
इस समय न्यूजीलैंड टीम पाकिस्तान दौरे पर पहुंची है. दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. मगर कराची में स्टेडियम पूरी तरह से खाली नजर आ रहा है. मुश्किल से करीब 100 दर्शक ही दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में मेहमान टीम के सामने पाकिस्तान को बेइज्जत होना पड़ा है.
सीरीज का दूसरा मैच भी कराची में ही होगा
यही वजह है कि अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के सभी टिकट फ्री बांटने का फैसला किया है. बता दें कि सीरीज के दोनों मैच कराची में ही खेले जाने हैं. पहला मैच 26 दिसंबर से खेला जा रहा है. जबकि दूसरा टेस्ट मैच 2 जनवरी से खेला जाएगा. इसमें फैन्स को टिकट के लिए पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं होगी.
पीसीबी के नए अध्यक्ष नजम सेठी ने पाकिस्तानी मीडिया संस्थान डॉन से कहा कि यह फ्री टिकट भी पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर ही दिए जाएंगे. बताया गया है कि कराची स्टेडियम में जावेद मियांदाद और हनीफ मोहम्मद स्टैंड को वीआईपी दर्जा मिला है. ऐसे में उनकी टिकट के लिए 500 रुपये देना पड़ेगा. बाकी टिकट्स फ्री ही रहेंगी.
न्यूजीलैंड ने बनाई पाकिस्तान पर लीड
बता दें कि सीरीज के पहले टेस्ट में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. इसके बाद बाबर ने 161 रन और आघा सलमान ने 103 रनों की शतकीय पारी खेली. जिसके बदौलत पाकिस्तान टीम ने पहली पारी में 438 रन बनाए. इसके जवाब में न्यूजीलैंड टीम ने पहली पारी में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 440 रन बना दिए.
न्यूजीलैंड के लिए टॉम लाथम ने 113 रनों की शतकीय पारी खेली. जबकि कप्तान केन विलियमसन 105 रन बनाकर नाबाद हैं. इस तरह न्यूजीलैंड टीम ने पाकिस्तान पर पहली पारी में 2 रनों की लीड बना ली है.