पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच रावलपिंडी में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. उसने 22 रन पर तीन विकेट खो दिए थे. साउथ अफ्रीका की कसी हुई गेंदबाजी और बेहतरीन फिल्डिंग ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया.
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्टजे ने एक और स्पिनर केशव महाराज ने दो विकेट लिए. पहला विकेट 1 रन पर गिरने के बाद पाकिस्तान के आबिद अली और अजहर अली ने पारी को संभालने की कोशिश की. स्कोरबोर्ड पर 21 रन जुटा ही था कि पाकिस्तान को अजहर अली के रूप में दूसरा झटका लगा. इसके अगले ही ओवर में आबिद अली भी पवेलियन लौट गए.
आबिद अली नॉर्टजे की गेंद पर एडन मार्क्रम के हाथों आउट हुए. शॉर्ट लेग पर फिल्डिंग कर रहे एडन मार्क्रम ने आबिद अली का बेहतरीन कैच पकड़ा. उनके इस कैच से ना सिर्फ बल्लेबाज बल्कि कमेंट्री बॉक्स में बैठे कॉमेंटेटर भी हैरान रह गए.
पाक टीम में कोई बदलाव नहीं
कराची में खेले गए पहले टेस्ट में जीत हासिल करने वाली पाकिस्तान टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बता दें कि पाकिस्तान टीम 17 वर्षों से साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. ऐसे में रावलपिंडी में जीत हासिल कर वह जीत के सूखे को खत्म करना चाहेगी.
टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमें तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेंगी. पहला मैच 11, दूसरा 13 और तीसरा टी-20 14 फरवरी को खेला जाएगा.
Brilliant catch!
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 4, 2021
Watch #PAKvSA Live: https://t.co/JDojbzmfIr#HarHaalMainCricket #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/JIYW9dX9yx
देखें- आजतक LIVE TV
सीरीज में 1-0 से आगे पाकिस्तान
पाकिस्तान ने नेशनल स्टेडियम, कराची में खेले गए पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराया था. मेजबान टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से आगे है. टेस्ट में पहली बार पाकिस्तान की कप्तानी करने वाले बाबर आजम ने कहा कि दिसंबर और जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों टेस्ट में हार के बाद इस जीत की बहुत जरूरत थी.