scorecardresearch
 

PAK Vs SA LIVE SCORE T20 WC: रोमांचक मैच में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को हराया, सेमीफाइनल की रेस में बरकरार

पाकिस्तान ने गुरुवार को हुए मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत हासिल कर ली है. इस जीत के साथ अब वह सेमीफाइनल की रेस में बरकरार है, यानी ग्रुप-2 की रेस काफी दिलचस्प हो गई है. बारिश से प्रभावित इस मैच में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 33 रनों से हरा दिया है.

Advertisement
X
Pakistan Vs South Africa Live Score
Pakistan Vs South Africa Live Score

PAK Vs SA LIVE SCORE T20 WC: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में सेमीफाइनल की रेस दिलचस्प हो गई है. पाकिस्तान ने गुरुवार को एक रोमांचक मैच में दक्षिण अफ्रीका को 33 रनों हरा दिया है और वह अब भी सेमीफाइनल की रेस में बरकरार है. पाकिस्तान के 4 मैच में 4 प्वाइंट हो गए हैं और उसका एक मैच बाकी है. भारत अभी भी ग्रुप-2 में टॉपर है. 

Advertisement

पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका मैच का पूरा हाल 

पाकिस्तान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 का स्कोर बनाया था. एक वक्त पर पाकिस्तान ने 43 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन बाद में शादाब खान और इफ्तिखार अहमद की पारियों ने उसे सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. जब साउथ अफ्रीका की बैटिंग आई तब पाकिस्तानी बॉलर्स ने कहर बरपाया और अफ्रीका को शुरुआती झटके दिए, इस बीच अफ्रीका की बल्लेबाजी के दौरान बारिश आ गई.

डकवर्थ लुईस नियम लागू होने के बाद साउथ अफ्रीका को 14 ओवर में 142 रनों का टारगेट मिला था. बारिश रुकने के बाद जब मैच शुरू हुआ तब ऐसा लग रहा था कि अफ्रीका कुछ कमाल कर सकता है, लेकिन पाकिस्तान ने इसमें ज़बरदस्त वापसी की. और अंत में जाकर मैच को 33 रनों से जीत लिया.  

Advertisement

बदलने लगा ग्रुप-2 का समीकरण

पाकिस्तान की इस जीत के साथ ही ग्रुप-2 का समीकरण बदलने लगा है. चार प्वाइंट के साथ पाकिस्तान अब प्वाइंट टेबल में नंबर-3 पर आ गया है. भारत अभी भी ग्रुप में टॉप पर है और साउथ अफ्रीका दूसरे नंबर पर है. पाकिस्तान का आखिरी मैच बांग्लादेश से है, ऐसे में अगर उसे सेमीफाइनल में जाना है तो इस मैच को जीतना होगा. दूसरी ओर साउथ अफ्रीका को अपना आखिरी मैच हारना होगा. अगर ऐसा होता है तो भारत-पाकिस्तान ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में जा सकते हैं. 

पाकिस्तान की जीत के बाद अब ये है समीकरण

  • साउथ अफ्रीका अगला मैच नीदरलैंड से जीतकर 7 पॉइंट्स के साथ अपने ग्रुप में दूसरे नंबर पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर सकती है.
  • यदि अफ्रीका अपना आखिरी मैच हारती है, साथ ही पाकिस्तान टीम अपना आखिरी मैच बांग्लादेश से जीतती है, तो वह 6 अंक के साथ दूसरे नंबर पर रहते हुए क्वालिफाई करेगी.
  • जबकि टीम इंडिया अपना आखिरी मैच जिम्बाब्वे से जीतकर 8 पॉइंट्स के साथ ग्रुप-2 में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंचेगी.
  • तब टीम इंडिया का सेमीफाइनल मुकाबला ग्रुप-1 की दूसरे नंबर की टीम से एडिलेड में ही होगा. इसमें इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया से मैच होने की संभावना सबसे ज्यादा है.

साउथ अफ्रीका की पारी- 108/9 (14 ओवर)

Advertisement

पहला विकेट- क्विंटन डि कॉक (0), 4/1 0.6 ओवर
दूसरा विकेट- रिले रॉसो (7), 16/2 2.4 ओवर
तीसरा विकेट- तेंबा बावुमा (36), 65/3, 7.1 ओवर
चौथा विकेट- एडन मर्करम (20), 66/4 7.3 ओवर
पांचवां विकेट- हेनरिक क्लासेन (15), 94/5 10.5 ओवर
छठा विकेट- वेन पार्नेल (3), 99/6 11.4 ओवर
सातवां विकेट- टी. स्टब्स (18), 101/7 12.4 ओवर
आठवां विकेट- कगिसो रबाडा  (1), 103/8 13.2 ओवर
नौवां विकेट- एनरिक नॉर्किया (1), 103/9 13.4 ओवर 

पाकिस्तान की पारी- 185/9 (20 ओवर)

पाकिस्तान के लिए इस मैच में शादाब खान और इफ्तिखार अहमद ने कमाल किया. शादाब ने सिर्फ 22 बॉल में 52 रनों की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल थे. जबकि इफ्तिखार ने 35 बॉल में 51 रन बनाए, इस पारी में 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे. दोनों खिलाड़ियों के बीच 36 बॉल में 82 रनों की एक शानदार पार्टनरशिप हुई, जिसने पाकिस्तान को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया.

पहला विकेट- मोहम्मद रिजवान (4 रन), 0.4 ओवर 4/1
दूसरा विकेट- मोहम्मद हारिस (28 रन), 4.4 ओवर 38/2
तीसरा विकेट- बाबर आजम (6 रन), 5.2 ओवर 40/3
चौथा विकेट- शान मसूद (2 रन), 6.3 ओवर 43/4
पांचवां विकेट- मोहम्मद नवाज़ (28), 12.6 ओवर 95/5
छठा विकेट- शादाब खान (52), 18.5 ओवर 177/6
सातवां विकेट- मोहम्मद वसीम (0),18.6 ओवर 177/7
आठवां विकेट- इफ्तिखार अहमद (51), 19.1 ओवर 177/8
नौवां विकेट- हारिस रऊफ (3), 19.6 ओवर 185/9

Advertisement

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की खराब फॉर्म टीम को भारी पड़ रही है. इस मैच में भी बाबर आजम फेल रहे और दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए. इस टी-20 वर्ल्ड कप में बाबर आजम ने अभी तक 0, 4, 4, 6 रन ही बनाए हैं. 

पाकिस्तान की प्लेइंग-11: बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शान मसूद, मोहम्मद हैरिस, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज़, मोहम्मद वसीम, शाहीन शाह आफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11: तेंबा बावुमा, क्विंटन डी कॉक, रिले रॉसो, एडन मर्करम, हेनरिक क्लासेन, टी. स्टब्स, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्किया, लुंगी नगीदी, तबरेज शम्सी 

    Advertisement
    Advertisement