Pakistan vs South Africa T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खराब प्रदर्शन के कारण पाकिस्तान टीम बाहर होने की कगार पर खड़ी है. आज (3 नवंबर) पाकिस्तान का साउथ अफ्रीका के खिलाफ करो या मरो का मुकाबला है. यदि पाकिस्तान टीम हारती है, तो आज ही सेमीफाइनल की रेस से पूरी तरह बाहर हो जाएगी.
जबकि साउथ अफ्रीका टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना पक्का हो जाएगा. पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच यह मुकाबला सिडनी में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच से ग्रुप-2 की स्थिति काफी हद तक क्लियर हो जाएगी.
पाकिस्तान हारती है, तो भारत का भी रास्ता क्लियर होगा
यदि पाकिस्तान टीम हारती है, तो अफ्रीका के साथ टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचना भी लगभग तय हो जाएगा. हालांकि भारतीय टीम का एक मैच और बाकी है. अभी टीम के 6 पॉइंट हैं, ऐसे में अगला मैच जीतकर भारतीय टीम आसानी से सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर सकती है. मगर भारतीय टीम अगला मैच जिम्बाब्वे से हारती है, तब भी उसका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय होगा.
बता दें कि अब भी ग्रुप-2 में बांग्लादेश के 4 पॉइंट हैं. उसका आखिरी मैच पाकिस्तान से है. यदि बांग्लादेश टीम अपना यह मैच जीतकर 6 पॉइंट कर लेती है. साथ ही भारतीय टीम अगला मैच हारती है, उस स्थिति में दोनों टीमों के नेट रनरेट देखे जाएंगे. उस स्थिति में भी अच्छे नेट रनरेट के चलते भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद ज्यादा है. हालांकि इसकी संभावना बेहद कम है, क्योंकि टीम इंडिया का जिम्बाब्वे से आखिरी मैच हारना बेहद मुश्किल सा है.
India go on top of the Group 2 table with three wins 🔝#T20WorldCup Standings 👉 https://t.co/cjmWWRz68E pic.twitter.com/D7pFFGhHud
— ICC (@ICC) November 2, 2022
पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया टॉप पर काबिज है
फिलहाल की स्थिति में भारतीय टीम 6 अंक के साथ अपने ग्रुप-2 में टॉप पर काबिज है. उसके बाद साउथ अफ्रीकी टीम है, जिसके 5 पॉइंट हैं. तीसरे नंबर पर 4 अंक के साथ बांग्लादेश काबिज है. चौथे नंबर पर जिम्बाब्वे (3) और उसके बाद पाकिस्तान टीम (2) पांचवें नंबर पर काबिज है.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान-अफ्रीकी फुल स्क्वॉड
पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, मोहम्मद हारिस.
ट्रेवलिंग रिजर्व: उस्मान कादिर और शाहनवाज दहानी.
साउथ अफ्रीका टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वायने पर्नेल, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्किया, मार्को जानसेन, कैगिसो रबाडा, रिली रोसो, तबरेज शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स.
रिजर्व प्लेयर: ब्योर्न फोर्टुइन, लिजाद विलियम्स और एंडिले फेहलुक्वायो.