पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ घरेलू मैदान पर जारी वनडे सीरीज़ पर 3-0 से कब्जा कर लिया है. सीरीज़ का आखिरी मैच 12 जून को मुल्तान में खेला गया, यहां पर पाकिस्तान ने D/L मेथड से जीत दर्ज की.
इस मैच में बाधा भी आई, क्योंकि जब दोनों टीमें मैदान पर थीं उस वक्त ज़बरदस्त आंधी-तूफान आया. खिलाड़ियों को अपना बचाव करने के लिए मास्क और चश्मा पहनना पड़ा. मुल्तान में आए आंधी-तूफान की वजह से मैदान में विजिबिलिटी काफी कम हो गई थी, ऐसे में मैच को कुछ देर के लिए रोक भी दिया गया था.
🇵🇰: 155-5 after 33 overs
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) June 12, 2022
Play stopped due to dust storm 🌪️#PAKvWI | #KhelAbhiBaqiHai pic.twitter.com/TTPiSgV9s5
अगर इस मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 269 का स्कोर बनाया. इस मैच में पाकिस्तान की तरफ से इमाम उल हक ने शानदार 62 रनों की पारी खेली, जबकि लंबे वक्त के बाद कप्तान बाबर आज़म स्कोर नहीं कर पाए. बाबर आज़म ने सिर्फ 1 ही रन बनाया.
पाकिस्तान ने इस सीरीज़ में 3-0 से जीत दर्ज की है. सिर्फ तीन ही वनडे खेलने आई वेस्टइंडीज़ टीम को यहां पर बुरी हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान की ओर से सीरीज़ में कप्तान बाबर आज़म ने इस सीरीज़ में सबसे ज्यादा रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक भी शामिल था.