scorecardresearch
 

36 साल के इस गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट में किया डेब्यू, बनाया ये रिकॉर्ड

जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान की ओर से ताबिश खान ने डेब्यू किया. 36 साल के इस गेंदबाज ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में पाकिस्तान की ओर से अपना पहला टेस्ट मैच खेला.

Advertisement
X
ताबिश खान ने 36 साल की उम्र में किया डेब्यू
ताबिश खान ने 36 साल की उम्र में किया डेब्यू
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 36 साल के ताबिश खान ने किया टेस्ट डेब्यू
  • ताबिश ने घरेलू क्रिकेट में लिए हैं 598 विकेट

जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान की ओर से ताबिश खान ने डेब्यू किया. 36 साल के इस गेंदबाज ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में पाकिस्तान की ओर से अपना पहला टेस्ट मैच खेला.

Advertisement

ताबिश पाकिस्तान की ओर से डेब्यू करने वाले 245वें खिलाड़ी हैं. वह पाकिस्तान की तरफ से टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज क्रिकेटर हैं. पाकिस्तान की ओर से टेस्ट में डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज क्रिकेटर मिरान बक्श हैं. उन्होंने 47 की उम्र में डेब्यू किया था. 

टेस्ट कैप मिलने के बाद ताबिश खान ने कहा, 'मेरे पास कहने को अल्फाज नहीं हैं, जो भी नौजवान लड़का पाकिस्तान में क्रिकेट खेलना शुरू करता है तो उसे उम्मीद होती है कि वो एक दिन राष्ट्रीय टीम में खेले, खासकर टेस्ट क्रिकेट में. मेरा सफर काफी लंबा रहा, लेकिन आज मेरा ख्वाब पूरा हुआ. मैं खुश हूं. मेरे सीने पर पाकिस्तान का सितारा है और मैं मैदान पर अपना 110 फीसदी प्रदर्शन करूंगा.'

ताबिश खान ने फर्स्ट क्लास में 598 विकेट लिए हैं. उन्होंने 137 मैचों में 24.29 की औसत से ये विकेट हासिल किए. ताबिश ने फर्स्ट क्लास डेब्यू 2002-03 में किया था. रेड बॉल क्रिकेट में वह काफी सफल गेंदबाज रहे हैं. ताबिश पाकिस्तान सुपर लीग का भी हिस्सा रह चुके हैं.  2018 में वह कराची किंग्स का हिस्सा थे. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement