scorecardresearch
 

इस बार हम भारत को वर्ल्ड कप में हरा सकते हैं: यूनुस खान

वनडे क्रिकेट की बात करें तो भले ही पाकिस्तान भारत के खिलाफ ज्यादा जीत दर्ज कर चुका है, लेकिन हमारे पड़ोसी मुल्क को इस बात का मलाल जरूर है कि आजतक कभी उसे वर्ल्ड कप में हमारे खिलाफ जीत नहीं मिली है. पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के सीनियर बल्लेबाज यूनुस खान का मानना है कि इस बार उनकी टीम भारत को वर्ल्ड कप में हरा सकती है.

Advertisement
X
यूनुस खान
यूनुस खान

वनडे क्रिकेट की बात करें तो भले ही पाकिस्तान भारत के खिलाफ ज्यादा जीत दर्ज कर चुका है, लेकिन हमारे पड़ोसी मुल्क को इस बात का मलाल जरूर है कि आजतक कभी उसे वर्ल्ड कप में हमारे खिलाफ जीत नहीं मिली है. पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के सीनियर बल्लेबाज यूनुस खान का मानना है कि इस बार उनकी टीम भारत को वर्ल्ड कप में हरा सकती है.

Advertisement

यूनुस का मानना है कि अगले महीने से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप में उनके देश के क्रिकेटरों को इस क्रिकेट महाकुंभ में भारत को नहीं हरा पाने के मिथक को खत्म करने का एक और मौका मिलेगा. यूनुस ने कहा, 'इतिहास बदलता है और मुझे लगता है कि इस बार हम एडिलेड में भारत के खिलाफ जीत दर्ज करके इसे बदल सकते हैं.'

पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में आज तक कभी भारत को नहीं हराया है. विश्व कप 2015 में इन दोनों टीमों के बीच 15 फरवरी को मुकाबला होगा. यूनुस ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड में होने वाले वर्ल्ड कप में भी अपनी अच्छी फॉर्म बरकरार रखना चाहेंगे. उन्होंने कहा, 'हाल में जब मैं टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था तो लोगों को लग रहा था कि यूनुस खत्म हो चुका है लेकिन मैंने फॉर्म में वापसी की और लगातार शतक जड़े. मेरी यह फॉर्म वर्ल्ड कप में भी जारी रह सकती है.'

Advertisement
Advertisement