पाकिस्तान ने अपने इंग्लैंड दौरे की शुरुआत शानदार जीत के साथ की है. लॉर्ड्स मैदान में टेस्ट मैच चौथे दिन ही खत्म हो गया, जिसमें पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 75 रनों से हराकर टेस्ट जीत दर्ज की.
मिस्बाह उल हक ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
इस टेस्ट मैच में कई शानदार रिकॉर्ड बने. मैच के पहले ही दिन पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह उल हक ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. मिस्बाह टेस्ट क्रिकेट में सेंचुरी लगाने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान हो गए हैं. उन्होंने 42 साल 47 दिन की उम्र में यह सेंचुरी लगाई और इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया के बॉब सिम्पसन का रिकॉर्ड तोड़ा. सिम्पसन ने एडिलेड में साल 1977-78 में भारत के खिलाफ 41 साल 359 दिन की उम्र में सेंचुरी बनाई थी.
पाक को मिली 1-0 की बढ़त
इस जीत के बाद पाकिस्तान ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. टेस्ट जीतने के बाद पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह ने बताया कि इंग्लैंड टूर से पहले मई में पाक खिलाड़ियों ने कराची में आर्मी के एक बूट कैम्प में हिस्सा लिया था. मैदान में इस कैंप से काफी मदद मिली. मैच जीतने के बाद पूरी टीम ने 10-10 पुशअप लगाकर जश्न मनाया.
207 रन ही बना सकी इंग्लैंड
इंग्लैंड की पूरी टीम 207 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. विकेटकीपर बल्लेबाज जॉन बैरिस्टोव ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए. यासिर ने 69 रन देकर चार विकेट लिए, जबकि राहत अली ने 3, मोहम्मद आमिर ने 2 और वहाब रियाज ने 1 विकेट लिया. इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स ने पांच विकेट लिए.