पाकिस्तान ने सिडनी क्रिकेट मैदान पर आईसीसी विश्व कप 2015 से पहले बुधवार को खेले गए अभ्यास मैच में इंग्लैंड को चार विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान के सामने 251 रनों का लक्ष्य था, जिसे टीम ने 48.5 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 250 रन बनाए.
पाकिस्तानी टीम के कप्तान कप्तान मिस्बाह-उल-हक के शानदार 91 रनों की नाबाद पारी की बदौलत पाक ने इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज की. लक्ष्य का पीछा करने उतरे पाकिस्तान की शुरूआत हालांकि खराब रही और उसके चार बल्लेबाज केवल 78 रनों के अंदर पवेलियन लौट गए. इसके बाद विकेटकीपर-बल्लेबाज उमर अकमल (65) और मिस्बाह ने पांचवें विकेट के लिए 133 रन जोड़कर जीत का आधार तैयार किया.
मिस्बाह ने 99 गेंदों की पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए जबकि अकमल ने 66 गेंदों में तीन चौके और इतने ही छक्के जमाए. इंग्लैंड की ओर से जेम्स
एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने दो-दो विकेट हासिल किए. इंग्लैंड की ओर से जोए रूट (85) और गैरी बैलेंस (57) ने अच्छी पारियां खेली जिसकी बदौलत इंग्लैंड सम्मानजनक चुनौती रख
सका. पाकिस्तान के यासिर शाह को तीन जबकि शोहैल खान को दो सफलताएं मिली.
-इनपुट IANS