scorecardresearch
 

PAK Vs WI: PAK क्रिकेटर के पिता का निधन, टीम छोड़ वापस घर लौटना पड़ा

पाकिस्तान की ऑलराउंडर निदा दार के पिता का शुक्रवार सुबह निधन हुआ है. कराची से निदा दार को तुरंत अपने घर रवाना होना पड़ा, वह वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज का हिस्सा थीं.

Advertisement
X
Pakistan Player Nida Dar
Pakistan Player Nida Dar
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वनडे सीरीज खेलने के लिए PAK में है वेस्टइंडीज़
  • निदा दार को छोड़ना पड़ा टीम का साथ

पाकिस्तानी महिला क्रिकेटर निदा दार वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाले घरेलू सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगी. शुक्रवार सुबह ही निदा दार के पिता राशिद हसन का निधन हुआ है. 

निदा दार वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाली सीरीज में स्क्वॉड का हिस्सा थीं, लेकिन पिता का निधन होने की वजह से उन्हें टीम को छोड़ना पड़ा. 

निदा दार के पिता राशिद भी पाकिस्तान के फर्स्ट क्लास क्रिकेटर रह चुके हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से राशिद हसन के निधन पर दुख व्यक्त किया गया है, साथ ही निदा को हर संभव मदद का भरोसा दिया गया है.

वेस्टइंडीज़ की महिला टीम तीन वनडे खेलने के लिए पाकिस्तान आई हुई है. ये तीनों मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में 8, 11, 14 नवंबर को खेले जाएंगे. पाकिस्तान के लिए मुश्किल ये भी है कि स्क्वॉड के 6 खिलाड़ी पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. 

पाकिस्तानी खिलाड़ियों की रिपोर्ट 6 नवंबर को सामने आएगी, तभी मालूम पड़ेगा कि 8 नवंबर को होने वाले मैच में कौन-कौन प्लेयर खेलेगा. 34 साल की निदा दार पाकिस्तान की ऑलराउंडर हैं, 82 वनडे में 1186 रन बनाए हैं और 73 विकेट ले चुकी हैं. जबकि उनके नाम 103 टी-20 इंटरनेशनल में विकेट भी दर्ज हैं. 

Advertisement


 

 

Advertisement
Advertisement