scorecardresearch
 

पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 6 विकेट से हराया

पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को दूसरे वनडे मैच में शुक्रवार को 6 विकेट से हरा दिया. जिम्बाब्वे के 268 रन का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 47.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 269 रन बनाए. मैन ऑफ द मैच शतकीय पारी खेलते हुए 102 रन बनाने वाले अजहर अली को मिला.

Advertisement
X
शुक्रवार को दोनों टीमों ने खेला दूसरा वनडे मैच
शुक्रवार को दोनों टीमों ने खेला दूसरा वनडे मैच

पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को दूसरे वनडे मैच में शुक्रवार को 6 विकेट से हरा दिया. जिम्बाब्वे के 268 रन का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 47.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 269 रन बनाए. मैन ऑफ द मैच शतकीय पारी खेलते हुए 102 रन बनाने वाले अजहर अली को मिला.

Advertisement

इससे पहले जिम्बाब्वे के बल्लेबाज रजा ने 84 गेंद में आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 100 रन बनाए जबकि चिभाभा ने 100 गेंद में 99 रन बनाए, इसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल था. मैच में पाकिस्तानी कप्तान अजहर अली ने टॉस जीतकर का गेंदबाजी का फैसला किया.

रजा ने बेहतरीन आक्रामक बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए आखिरी छह ओवर में 59 रन निकाले. इससे पहले चिभाभा किसी वनडे मैच में 99 रन पर आउट होने वाले जिम्बाब्वे के पहले क्रिकेटर बन गए. उनसे पहले मैल्कम वालेर, एलिस्टेयर कैंपबेल और एंडी फ्लावर ने भी 99 रन बनाए लेकिन वे नाबाद रहे थे. चिभाभा और वुसी सिबांडा ने जिम्बाब्वे को धीमी लेकिन मजबूत शुरूआत दी और 83 रन जोड़े.

एल्टन चिगुंबुरा की जगह कप्तानी कर रहे हैमिल्टन मसाकाजा 18 रन बनाकर विवादित पगबाधा फैसले का शिकार हुए. लेग स्पिनर यासिर शाह ने मसाकाजा और सीन विलियम्स को आउट किया. इसके बाद चिभाभा और रजा ने पारी को संभाला. चिभाभा को स्पिनर शोएब मलिक ने पवेलियन भेजा.

Advertisement

इससे पहले पाकिस्तान ने पहला वनडे 41 रन से जीतने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं किया. वहीं जिम्बाब्वे ने चार बदलाव किए. नियमित कप्तान एल्टन चिगुंबुरा धीमी ओवरगति के कारण दो मैचों के लिए निलंबित हैं जबकि बल्लेबाज क्रेग इरविन हैमस्टि्रंग चोट से जूझ रहे हैं.

स्पिनर प्रोस्पर उत्सेया और तेज गेंदबाज क्रिस एमपोफू भी टीम से बाहर हैं. उनकी जगह चामू चिभाभा, चाल्र्स कोवेंट्री, ग्रीम क्रेमर और तवांडा मूपरीवा को शामिल किया गया.

इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement