Pakistan Cricket Team for ICC world Cup 2023: भारत में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है. टीम की कप्तानी बाबर आजम को मिली है. उप-कप्तान शादाब खान होंगे. नसीम शाह इंजर्ड होने के कारण टीम में जगह नहीं बना सके हैं. टीम में तेज गेंदबाज हसन अली की वापसी हुई है.
पाकिस्तान ने शुक्रवार को क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए कप के लिए अपनी टीम की घोषणा की. नसीम शाह कंधे की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हसन अली, जिन्होंने आखिरी बार जून 2022 में एकदिवसीय मैच खेला था, उन्होंने नसीम की जगह टीम में वापसी की है. एशिया कप में इंजर्ड हुए हारिस रऊफ टीम में हैं. वहीं फखर जमां ने भी अपनी जगह टीम में बरकरार रखी है.
नसीम को इस महीने की शुरुआत में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ एशिया कप मुकाबले के दौरान कंधे में चोट लग गई थी. टीम में वापसी करने वाले हसन ने अब तक 60 वनडे मैचों में टीम का प्रतिनिधित्व किया है. इन मुकाबलों में उन्होंने 91 विकेट झटके हैं. हसन अली 2019 ODI वर्ल्ड कप टीम में भी शामिल रहे थे.
🚨 Our squad for the ICC World Cup 2023 🚨#WeHaveWeWill | #CWC23 pic.twitter.com/pJjOOncm56
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 22, 2023
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान की क्रिकेट टीम: बाबर आजम (कप्तान) शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, हसन अली, इफ्तिखार अहमद , इमाम उल हक, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, सलमान आगा, शाहीन आफरीदी, उसामा मीर, सऊद शकील, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर.
ट्रैवलिंग रिजर्व: मोहम्मद हारिस, अबरार अहमद, जमान खान
Pakistan unveil squad for the World Cup campaign 🇵🇰💪
More details ➡️ https://t.co/hanhk17ACZ#WeHaveWeWill | #CWC23 pic.twitter.com/HY9cWDGnQnAdvertisementअब भी हो सकता है स्क्वॉड में बदलाव
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 22, 2023
अब तक श्रीलंका और बांग्लादेश को छोड़कर सभी टीमों ने वर्ल्ड कप स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. भारत समेत बाकी सभी 10 देशों के स्क्वॉड में बदलाव की गुंजाइश अब भी है. यदि कोई देश अपनी घोषित टीम में बदलाव करना चाहता है, तो वो 28 सितंबर तक बगैर ICC की इजाजत के बदलाव कर सकता है. मगर 28 सितंबर तक उसे फाइनल 15 सदस्यीय टीम बतानी होगी. इसके बाद आईसीसी की मंजूरी के बाद ही बदलाव किया जा सकेगा.
इंजमाम ने किया पाकिस्तान की टीम का ऐलान
पीसीबी के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम-उल-हक ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टीम की घोषणा की. इंजमाम ने नसीम शाह पर प्रशंसकों के लिए अपडेट भी दिया, जिसमें कहा गया कि स्कैन से संकेत मिलता है कि दाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप के बाद भी एक्शन से बाहर रह सकता है. इंजमाम ने कहा, 'हमें जो रिपोर्ट मिली है उससे पता चलता है कि नसीम शाह वर्ल्ड कप ही नहीं, बल्कि काफी समय के लिए बाहर रहेंगे. वह नई गेंद के साथ-साथ डेथ ओवरों में जिस तरह की गेंदबाजी कर रहे थे, यह पाकिस्तान के लिए एक बड़ा झटका है.'
वर्ल्ड कप 2023 के लिए ये टीमें भी हो चुकी हैं घोषित
साउथ अफ्रीका की वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), जेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिल फेहलुकवेओ, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वान डर डुसेन, लिजाड विलियम्स.
अफगानिस्तान वर्ल्ड कप 2023 स्क्वॉड: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब-उर-रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन-उल-हक.
रिजर्व खिलाड़ी: गुलबदीन नईब, शराफुद्दीन अशरफ और फरीद अहमद मलिक
वर्ल्ड कप 2023 के लिए न्यूजीलैंड की टीम: केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम (उप-कप्तान/विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग.
वर्ल्ड कप 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जैम्पा, मिचेल स्टार्क
वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर.
वर्ल्ड कप 2023 के लिए इंग्लैंड की टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉप्ली, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स.
वर्ल्ड कप 2023 के लिए नीदरलैंड स्क्वॉड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ डॉड, बास डी लीडे, विक्रमजीत सिंह, तेजा निदामानुरु, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रोएलोफ वैन डर मर्व, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, वेस्ले बर्रेसी, साकिब जुल्फिकार, शारिज अहमद और साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट.