scorecardresearch
 

वर्ल्ड कप के लिए PAK टीम का ऐलान, टीम में चौंकाने वाले नाम

अगले महीने से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तानी की 15 सदस्यीय टीम का सेलेक्शन हो गया है. इस टीम में कई ऐसे नाम हैं, जो चौंकाने वाले हैं.

Advertisement
X
पाकिस्तानी टीम
पाकिस्तानी टीम

अगले महीने से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तानी की 15 सदस्यीय टीम का सेलेक्शन हो गया है. इस टीम में कई ऐसे नाम हैं, जो चौंकाने वाले हैं. जहां भारत ने सीनियर खिलाड़ियों की अनदेखी तो वहीं पाकिस्तानी टीम में यूनुस खान, शाहिद अफरीदी और वहाब रियाज जैसे उम्रदराज खिलाड़ियों को जगह दी गई है.

Advertisement

एक और चौंकाने वाली बात ये है कि टीम में संभावित 30 खिलाड़ियों में नहीं शामिल किए गए सोहेल खान को वर्ल्ड कप टीम में जगह दी गई है. वहीं 15 सदस्यीय टीम में कामरान अकमल और शोएब मलिक जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया.

पीसीबी ने अगले महीने होने वाले वर्ल्ड कप के लिए हरफनमौला मोहम्मह हफीज को सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम में जगह दी है. आईसीसी द्वारा पिछले साल दिसंबर में हफीज के गेंदबाजी एक्शन को संदिग्ध करार दिया गया था. हाल ही में चेन्नई में गेंदबाजी एक्शन में सुधार से संबंधित अनाधिकारिक जांच में फेल होने के बाद हफीज को विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर टीम में चुना गया है.

सोहेल ने आखिरी बार पाकिस्तान के लिए 2011 में खेला था. उनके पास दो टेस्ट और पांच वनडे मैचों का अनुभव है. मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या से उबर चुके मिस्बाह उल हक पाकिस्तान टीम का नेतृत्व सौंपा गया है. टीम में सात बल्लेबाज, पांच तेज गेंदबाज, दो स्पिन गेंदबाज और एक विकेटकीपर सरफराज अहमद को शामिल किया गया है.

Advertisement

पाकिस्तान टीम: मोहम्मद हफीज, अहमद शहजाद, यूनुस खान, मिस्बाह उल हक (कप्तान), हैरिस सोहेल, उमर अकमल, शोएब मकसूद, सरफराज अहमद, शाहिद अफरीदी, जुनैद खान, मोहम्मद इरफान, सोहेल खान, वहाब रियाज, एहसान आदिल, यासिर शाह.

इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement