आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद हाफिज को इंटरनेशनल क्रिकेट में बॉलिंग करने से प्रतिबंधित कर दिया है. ये प्रतिबंध हफीज द्वारा संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के स्वतंत्र आंकलन में नाकाम रहने के बाद लगाया गया.
12 महीने के लिए लगा बैन
हफीज को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने से 12 महीने के लिये प्रतिबंधित किया गया है. बीती छह जुलाई को हफीज के गेंदबाजी एक्शन की जांच चेन्नई के श्री रामचंद्र विश्वविद्यालय के केंद्र में की गई थी जिसके बाद आईसीसी ने हफीज का गेंदबाजी एक्शन गैरकानूनी पाया.
श्रीलंका सीरीज के दौरान उठी थी उंगली
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के दौरान इस ऑफ स्पिनर के गेंदबाजी एक्शन की दूसरी बार रिपोर्ट की गई थी जिसके बाद हफीज ने विश्वास जताया था कि वह परीक्षण में सफल रहेंगे.