Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम इन दिनों नीदरलैंड की सड़कों पर साइकिल चलाते नजर आ रहे हैं. उनका यह लुक फैन्स को काफी लुभा रहा है. बाबर ने नीदरलैंड से अपने कई सारे फोटोज शेयर किए हैं. इन्हीं को लेकर बाबर को ट्रोल भी होना पड़ा है.
दरअसल, बाबर आजम इन दिनों नीदरलैंड दौरे पर हैं. यहां पाकिस्तान टीम और नीदरलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. पाकिस्तान ने शुरुआती दो मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. इसी बीच बाबर नीदरलैंड की सड़कों पर घूमते भी नजर आए हैं.
बाबर ने कहा- हर पल को जियो
बाबर आजम जिंदादिल व्यक्ति हैं. वह क्रिकेट के अलावा अपनी लाइफ को भी खुलकर जीते हैं. बाबर ने नीदरलैंड से अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं. एक फोटो में बाबर आजम साइकिल चलाते दिख रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में भी लिखा- हर पल को जियो.
बाहर निकलते पेट के कारण ट्रोल हुए
इसके अलावा भी बाबर ने कुछ और भी फोटोज शेयर की थीं. इसमें वह अलग-अलग स्टाइल में पोज देते नजर आए. मगर इन फोटोज के कारण बाबर को ट्रोल भी होना पड़ा था. फैन्स ने उनकी फिटनेस पर सवाल उठाए थे. फैन्स कहा था कि बाबर का पेट बाहर निकल रहा है. इस पर उन्हें ध्यान देना चाहिए.
एक पाकिस्तानी यूजर ने कमेंट किया, 'भाई पेट बाहर आ रहा है. इसका कुछ करो. रोहित शर्मा ना बन जाना.' इसी पर कमेंट करते हुए एक अन्य यूजर ने लिखा, 'शायद आपका मतलब इंजमाम उल हक होगा दोस्त.'
Bhai pait bahir aarha ha iss ka kuch karo.. Rohit sharma na ban jana..
— Aman Ullah 🇵🇰🇵🇰 (@AmanUll06574597) August 17, 2022
इसी महीने आमने-सामने आएंगे भारत-पाकिस्तान
बता दें कि इसी महीने भारत और पाकिस्तान का मैच भी फैन्स को देखने के लिए मिलेगा. इसमें दोनों कप्तान रोहित शर्मा और बाबर आजम आमने-सामने आएंगे. दरअसल, 27 अगस्त से UAE में एशिया कप खेला जाना है. इसके अगले दिन यानी 28 अगस्त को भारतीय टीम का मुकाबला पाकिस्तान से होगा. फैन्स इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.