पाकिस्तानी क्रिकेट टीम भारत World T20 के लिए भारत पहुंच गई है. शनिवार शाम पाकिस्तान की क्रिकेट टीम कोलकाता पहुंची. पाकिस्तानी टीम के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. कोलकाता एयरपोर्ट पर एनएसजी के कमांडोज की भी तैनाती की गई थी.
Pakistan cricket team arrives in Kolkata #WT20 pic.twitter.com/FVePaqyYCS
— ANI (@ANI_news) March 12, 2016
पाकिस्तानी टीम लाहौर से पहले आबुधाबी पहुंची जहां टीम ने थोड़ी देर आराम करने के बाद इतिहाद विमानसेवा से भारत के लिए उड़ान भरी. टीम यहां एक सप्ताह रुकेगी और अभ्यास मैच खेलेगी. उसके बाद 19 मार्च को भारत के खिलाफ मैदान में उतरेगी.
पाकिस्तान के साथ भारत का मैच पहले हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में होना था लेकिन पाकिस्तानी टीम के विरोध और फिर हिमाचल सरकार की ओर से सुरक्षा देने से इनकार करने के बाद पाकिस्तान ने आईसीसी से वेन्यू बदलने की मांग की थी. आईसीसी ने फिर भारत-पाकिस्तान मैच के लिए कोलकाता का चयन किया था.
Pakistan cricket team arrives in Kolkata #WT20 pic.twitter.com/9saK2c2PWw
— ANI (@ANI_news) March 12, 2016
टीम के भारत रवाना होने से पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर वकार युनूस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. वकार ने टीम के वर्ल्ड कप में शामिल होने पर खुशी जाहिर की और इसे एक बड़ा इवेंट बताया.
WATCH: Pakistan cricket team arrives in Kolkata #WT20https://t.co/hpn2vCwwh3
— ANI (@ANI_news) March 12, 2016
वकार ने कहा कि 'हम 1999 में भारत गए थे और हमने अच्छा प्रदर्शन किया था'. कोलकाता को लेकर वकार ने कहा कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का कोलकाता में बेहतर रिकॉर्ड रहा है, टीम ने हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है.
पाकिस्तानी टीम के कैप्टन शाहिद अफरीदी ने ट्वीट कर पूर्व खिलाड़ी इमरान खान और वसीम अकरम को टीम को मोटिवेट करने के लिए शुक्रिया अदा किया.
We haven't done well in recent matches.But for WorldT20 we r ready, batsmen must take responsibility& score enough for bowlers to defend1/2
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) March 11, 2016
We want to leave behind the uncertainty & concerns in India we ONLY want to focus on cricket and winning.Keep supporting green team.
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) March 11, 2016
Pleased to anuce that @ImranKhanPTI&@wasimakramlive ve agreed 2 motivate team ahead of WT20 games.Thankful to two lgnds for their time 4Pak.
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) March 11, 2016
शाहिद ने यह भी कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच जो असमंजस का माहौल था, उसे भूलाकर उनकी पूरी टीम सिर्फ मैच जीतने पर ध्यान लगा रही है. अफरीदी ने यह भी कहा कि टीम ने बीते कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. लेकिन वर्ल्ड टी20 के लिए वे तैयार हैं.