ऑस्ट्रेलिया के उभरते बल्लेबाज फिल ह्यूज की मौत को अभी ज्यादा वक्त नहीं गुजरा है और वैसी ही परिस्थितियों में पाकिस्तान में भी एक युवा क्रिकेटर की मौत हो गई है. जीशान मोहम्मद नाम के इस 18 वर्षीय बल्लेबाजी की छाती पर एक फास्ट बॉलर की गेंद लगी और उसकी मौत हो गई.
कराची शहर के ओरंग्टी टाउन इलाके में रविवार को यह हादसा हुआ. मैच के दौरान जीशान बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी एक तेज गेंद उनकी छाती पर जा लगी. पुलिस अधिकारियों और अस्पताल प्रशासन के अनुसार क्रिकेट मैच के दौरान ही जीशान की मौत हो गई थी. यह मैच शहर के मई हवा गोथ (Mai Hava Goth) मैदान में हो रहा था. फिलिप ह्यूज 'नॉटआउट 63'
चोट लगने के बाद जीशान को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर पूरी कोशिश के बावजूद उसे बचा नहीं पाए. इकबाल मार्केट पुलिस स्टेशन के इंचार्ज गुलाम रसूल राजपुर ने भी गेंद लगने के कारण जीशान के मौत की पुष्टि की है. ह्यूज की आखिरी विदाई में रो पड़े माइकल क्लार्क
युवा क्रिकेट के शव को अब्बासी शहीद अस्पताल में भेज दिया गया है, लेकिन उसके परिजन ऑटोप्सी करने की इजाजत नहीं दे रहे हैं. पाकिस्तान में यह अपनी तरह की पहली घटना है, जब गेंद लगने से किसी खिलाड़ी की मौत हुई हो. हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं.