scorecardresearch
 

Fakhar Zaman: 'मेरे रनों का रिकॉर्ड ना तोड़ दे डॉलर का भाव', पाकिस्तानी क्रिकेटर ने लिए मज़े

भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में आर्थिक हालात कुछ ठीक नहीं हैं. अब पाकिस्तान के क्रिकेटर फखर जमां ने अनोखे अंदाज में जवाब देकर पाकिस्तानी सरकार पर तंज कसा है.

Advertisement
X
Fakhar Zaman (@Getty)
Fakhar Zaman (@Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पाकिस्तान की आर्थिक हालत काफी खराब
  • एक डॉलर का भाव 200 PAK रुपये के बराबर

भारत का पड़ोसी मुल्क श्रीलंका पहले से ही गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. अब पाकिस्तान भी इस सूची में शामिल हो गया है, जहां की आर्थिक और राजनीतिक स्थिति कुछ अच्छी नहीं है. पिछले महीने 11 अप्रैल को पाकिस्तान में एक नई सरकार का गठन किया गया था क्योंकि इमरान खान अविश्वास प्रस्ताव हार गए थे. पाकिस्तान में अर्थव्यवस्था इस कदर चरमरा चुका है कि एक डॉलर की कीमत लगभग 200.45 पाकिस्तानी रुपये के बराबर है.

Advertisement

अब पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां देश में चल रही आर्थिक स्थिति पर एक मजेदार टिप्पणी की. एक रिपोर्टर के सवाल पर फखर ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, 'मैं चाहता हूं कि डॉलर मेरे 210 रन के रिकॉर्ड को न तोड़े. यह अच्छी बात है कि रमीज राजा ने मासिक वजीफे में वृद्धि सुनिश्चित की. बैठक में उनका काफी सहयोग रहा. वेतन में इजाफे से हमारे क्रिकेट को फायदा होगा.'

जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली थी यादगार पारी

गौरतलब है कि फखर जमां ने साल 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो वनडे में  नाबाद 210 रनों की पारी खेली थी. अपनी इस पारी के दौरान फखर जमां ने 24 चौके और 5 छक्के जड़े थे. यह पाकिस्तान के किसी भी बल्लेबाज का वनडे में अब तक सर्वेच्च स्कोर है. इससे पहले सईद अनवर ने भारत के खिलाफ 194 रनों की पारी खेली थी.

Advertisement

पीएसएल में बनाए सबसे ज्यादा रन

फखर जमां पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2022 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. फखर ने 13 पारियों में 152.72 की स्ट्राइक रेट से 588 रन बनाए. उनके वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए भी टीम में जगह बनाने की उम्मीद है और देश की मौजूदा स्थिति पर प्रतिक्रिया करने से नहीं कतराते। 

पाकिस्तानी टीम को 8 जून से रावलपिंडी में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इसके बाद बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम को अगस्त में तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए नीदरलैंड्स का भी दौरा करना है.

 

Advertisement
Advertisement