scorecardresearch
 

Pakistani Cricketer in IPL: आईपीएल खेलने को तरसे पाकिस्तानी... एक बार ही मिला 11 खिलाड़ियों को मौका, ऐसा रहा था हाल

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा. जबकि फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा. पहला मैच ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. हमेशा की तरह इस बार भी क्रिकेट फैन्स पाकिस्तानी प्लेयर्स को आईपीएल में नहीं देख पाएंगे. बता दें कि पाकिस्तानी प्लेयर्स को एक बार आईपीएल में मौका मिला था...

Advertisement
X
2008 IPL सीजन में 11 पाकिस्तानी क्रिकेटर्स खेले थे.
2008 IPL सीजन में 11 पाकिस्तानी क्रिकेटर्स खेले थे.

Pakistani Cricketer in IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का आगाज 5 दिन बाद यानी 22 मार्च को होने वाला है. पहला मैच ईडन गार्डन में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. इस बार रजत पाटीदार को RCB का नया कप्तान बनाया गया है.

Advertisement

हमेशा की तरह इस बार भी क्रिकेट फैन्स पाकिस्तानी प्लेयर्स को IPL में खेलते नहीं देख पाएंगे. बता दें कि पाकिस्तानी प्लेयर्स को एक बार आईपीएल में मौका मिला था.

केकेआर में सबसे ज्यादा पाकिस्तानी प्लेयर खेले

दरअसल, 2008 आईपीएल सीजन के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते अच्छे नहीं रहे और राजनीतिक तनाव के चलते पाकिस्तानी प्लेयर्स को आईपीएल में मौका नहीं दिया गया है. मगर यहां बता दें कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल के पहले यानी 2008 सीजन में पहली और आखिरी बार मौका मिला था.

पहले सीजन में 8 टीमें थीं, जिनमें से पांच में ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों खेले थे. 2008 सीजन में शाहिद आफरीदी, शोएब मलिक और शोएब अख्तर समेत 11 खिलाड़ियों को मौका दिया गया था. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में सबसे ज्यादा 4 पाकिस्तानी क्रिकेटर खेले थे. इनमें सलमान बट, शोएब अख्तर, मोहम्मद हफीज और उमर गुल शामिल थे.

Advertisement
मोहम्मद आसिफ और शोएब मलिक
शोएब मलिक और मोहम्मद आसिफ.

इन तीन टीमों में PAK प्लेयर्स को मौका नहीं मिला

राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम में 3 प्लेयर कामरान अकमल, यूनुस खान, सोहेल तनवीर को मौका मिला था. जबकि दिल्ली डेयरडेविल्स (DD) टीम में 2 प्लेयर्स मोहम्मद आसिफ और शोएब मलिक को जगह मिली थी. हैदराबाद की टीम डेक्कन चार्जर्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) में 1-1 प्लेयर को जगह मिली थी. हैदराबाद ने शाहिद आफरीदी और बेंगलुरु टीम ने मिस्बाह उल हक को खिलाया था.

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और मुंबई इंडियंस (MI) ही ऐसी टीमें थी, जिसमें कोई पाक क्रिकेटर शामिल नहीं था. तब सोहेल तनवीर ने एक मैच में 6 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था, जो 11 साल तक रहा था.

2008 में किस टीम में कितने पाकिस्तानी प्लेयर खेले

केकेआर में 4 प्लेयर खेले   -   सलमान बट, शोएब अख्तर, मोहम्मद हफीज और उमर गुल शामिल.

राजस्थान टीम में 3 प्लेयर   -   कामरान अकमल, यूनुस खान, सोहेल तनवीर.

दिल्ली टीम में 2 प्लेयर   -   मोहम्मद आसिफ और शोएब मलिक

- डेक्कन चार्जर्स में शाहिद आफरीदी और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में मिस्बाह उल हक खेले थे.

pakistani cricketers in ipl

इस बार 10 टीमों के बीच 65 दिनों में 74 मैच

Advertisement

IPL 2025 सीजन का फुल शेड्यूल एक महीने पहले 16 फरवरी को ही जारी हो गया था. इस बार 10 टीमों के बीच 65 दिनों में फाइनल समेत कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. यह सभी मुकाबले भारत के ही 13 वेन्यू पर होंगे. दोपहर के मुकाबले 3.30 बजे से खेले जाएंगे. जबकि शाम के मुकाबले 7.30 बजे से शुरू होंगे.

IPL 2025 का ओपनिंग मैच इस बार शनिवार (22 मार्च) को होगा. यानि ठीक अगले दिन रविवार को पहला डबल हेडर देखने को मिलेगा. इस दौरान दोपहर में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टक्कर राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगी. जबकि शाम को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) से होना है.

Live TV

Advertisement
Advertisement