जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की जान गई है. इस कायराना हमले के बाद देश में गुस्सा है. सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की मांग तेज हो गई है. इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने भी इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी पीड़ा जाहिर की. उन्होंने एस घटना को लेकर दो शब्द कहे. लेकिन हफीज को ये महंगा पड़ गया. उन्हें अपने देश के लोगों ने ही ट्रोल किया. साथ ही कई भारतीय यूजर्स ने भी हफीज पर सवाल उठाए.
क्या बोले मोहम्मद हफीज
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद हफीज पाकिस्तान के इकलौते खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ लिखा है. मोहम्मद हफीज ने इस घटना को दुखद और हृदयविदारक कहा. साथ ही पहलगाम आतंकी हमला हैश टैग भी इस्तेमाल किया है. मोहम्मद हफीज ने हालांकि लिखे तो दो ही शब्द हैं, लेकिन ये सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो गए हैं. इस पर लोग तरह तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. जहां कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

पाकिस्तानी यूजर्स ने क्या कहा
पाकिस्तान की एक यूजर ने मोहम्मद हफीज पर ही सवाल उठा दिए. उन्होंने कहा कि आप अपने बायो में प्राउड पाकिस्तानी लिखते हैं. लेकिन आप इसपर चिंता जाहिर कर रहे हैं. उन्होंने पूछा कि आपने जाफर एक्सप्रेस पर हुए हमले के बारे में कुछ क्यों नहीं लिखा. क्या आप अपने भारतीय दोस्तों को खुश करना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: Mohammad Shami on Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले से क्रिकेटर मोहम्मद शमी का दिल दहला, बोले- ये बहुत घिनौना काम

वहीं, एक पाकिस्तानी यूजर ने लिखा कि वहां आखिर गलत क्या हुआ है. वो लोग हमारे कश्मीरी लोगों के साथ अत्याचार करते हैं. हमने भी बदला लिया है. कश्मीर में हनीमून मनाने की क्या जरूरत है.

वहीं, भारतीय यूजर्स ने भी मोहम्मद हफीज पर निशाना साधा. एक यूजर ने कहा कि घड़ियाली आंसू मत बहाओ. अभी टाइम है वहां से निकल जाओ वरना जब भारतीय आर्मी हमला करेगी तो संभल भी नहीं पाओगे.
यह भी पढ़ें: 'ये कैसी लड़ाई जहां जान की कोई...' पहलगाम आतंकी हमले पर फूटा क्रिकेटर मोहम्मद सिराज का गुस्सा
बता दें कि पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर चारों ओर से फायरिंग की थी. इस हमले में 28 लोगों की जान लगी गई. करीब 17 लोगों का इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद देशभर में गुस्सा है और लोग पाकिस्तान पर एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं.