भारतीय क्रिकेट टीम में पिछले कुछ समय से बहुत उथल-पुथल चल रही है. टी20 वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली ने इस फॉर्मेट से कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद उन्हें वनडे की कप्तानी से भी हटा दिया गया. इन सबके बीच बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने खुलासा करते हुए कहा था कि उन्होंने कोहली को टी20 में कप्तान बने रहने के लिए कहा था.
हालांकि कोहली ने बुधवार (15 दिसंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बीसीसीआई की तरफ से किसी ने भी उन्हें टी20 में कप्तान बने रहने के लिए कोई बात नहीं कही. ऐसे में बीसीसीआई और कोहली के बीच पनपे इस विवाद के बीच पाकिस्तान टीम के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि कोहली के इस बयान पर गांगुली को जवाब देना चाहिए.
... इस मामले को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता
सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि भारतीय क्रिकेट की भलाई के लिए गांगुली को सामने आना चाहिए और इस मामले में जवाब देना चाहिए. वे बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं और कोहली ने सबके सामने आकर यह चौंकाने वाली बात कही है, जो कोई छोटी बात नहीं है. एक तरफ गांगुली कहते हैं कि उन्होंने कोहली को टी20 की कप्तानी नहीं छोड़ने के लिए कहा था. वहीं, दूसरी ओर कोहली ने सामने आकर दावा किया है कि बीसीसीआई की तरफ से किसी ने भी उन्हें इस तरह की बात नहीं कही है. यह दोनों ही अलग तरह के विवादास्पद बयान हैं. इन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.
'कप्तानी मुद्दा नहीं, जिम्मेदारी सौंपने का तरीका गलत'
पूर्व पाकिस्तानी ओपनर ने कहा कि यह मामला कोई कप्तानी का नहीं है. बहस यह नहीं है कि रोहित शर्मा को वनडे का कप्तान बना दिया है. वह बहुत अच्छे कप्तान हैं और उन्होंने इंटरनेशनल और आईपीएल में भी यह साबित किया है. लेकिन एक महान खिलाड़ी से कप्तानी लेकर दूसरे को जिस तरह से सौंपी गई है, वह सही नहीं रही. फालतू का विवाद बनाया जा रहा है. ऐसे में गांगुली और कोहली के बीच विश्वास की डोर टूट सकती है.